मियामी: इस बार लियोनेल मेस्सी की इंटर मियामी को बार्सिलोना के खिलाफ खेलते देखा जाएगा लेकिन यह स्पेन की बार्सिलोना एफसी नहीं बल्कि इक्वाडोर की बार्सिलोना एससी है।
21 फरवरी से मेजर लीग सॉकर की शुरुआत होने जा रही है। उससे पहले इंटर मियामी ने अपने प्री-सीजन टूर की घोषणा कर दी है। मियामी दक्षिण अमेरिका के तीन देशों में तीन मैच खेलेगी। 24 जनवरी को पेरू की राजधानी लीमा में मेस्सी की टीम अलियांजा लीमा के खिलाफ मैदान में उतरेगी। दूसरा मैच 31 जनवरी को कोलंबिया के मेडेलिन में एट्लेटिको नासियोनाल के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 7 फरवरी को इक्वाडोर के गुआयाकिल में इंटर मियामी, बार्सिलोना एससी का सामना करेगी।
इंटर मियामी ने मेस्सी और सुआरेज की तस्वीरों के साथ इस टूर का जोरदार प्रचार किया है। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि मेस्सी तीनों मैचों में खेलेंगे या नहीं। आने वाले सीजन के लिए इंटर मियामी एक दो बड़े सितारों को टीम में शामिल करने का लक्ष्य बना रही है। अटकलों में एटलेटिको मैड्रिड के अंत्वान ग्रिजमान, कोके और अर्जेंटीना के जियोवानी लो सेल्सो के नाम सामने आ रहे हैं।