🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

शेयर बाजार की सुस्त चाल, चुनिंदा स्टॉक्स में दिखी जबरदस्त तेजी

साल के आख़िरी कारोबारी दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में, PSU बैंक और मेटल शेयरों में हलचल

By अभिरुप दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 30, 2025 15:33 IST

मुंबईः साल खत्म होने से पहले भारतीय शेयर बाजार में सतर्कता साफ नजर आई। मंगलवार, 30 दिसंबर को बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। सुबह से लेकर दोपहर तक बाजार कभी ग्रीन ज़ोन तो कभी रेड ज़ोन में रहा, लेकिन किसी तरह की बड़ी हलचल देखने को नहीं मिली। निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बचते दिखे, जिसका असर प्रमुख सूचकांकों की चाल पर पड़ा।

दोपहर तक कमजोर बने रहे सेंसेक्स और निफ्टी

दोपहर करीब 2 बजकर 28 मिनट पर निफ्टी 23.70 अंकों की गिरावट के साथ लगभग 25,919 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं सेंसेक्स भी करीब 100 अंक फिसलकर 84,600 के आसपास बना रहा। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर ने तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया और बैंक निफ्टी करीब 103 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।

सुस्त बाजार के बीच चुनिंदा शेयरों की जबरदस्त दौड़

हालांकि समग्र बाजार में सुस्ती रही, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने शानदार तेजी दिखाकर निवेशकों का ध्यान खींचा। हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में दोपहर तक करीब 8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। KPI Green Energy में लगभग 16 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। वहीं Orient Technologies के शेयरों में करीब 18 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दर्ज की गई।

इसके अलावा श्रीराम फाइनेंस में करीब 2.44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। तेजी वाले शेयरों की सूची में हिंदाल्को, जिंदल स्टील, हिंदुस्तान जिंक और अडानी पावर भी शामिल रहे।

PSU बैंक और मेटल सेक्टर में दिखी हलचल

बाजार बंद होने से पहले तक PSU बैंक और मेटल सेक्टर में कुछ रफ्तार देखने को मिली। इन सेक्टरों में चुनिंदा खरीदारी ने बाजार की गिरावट को कुछ हद तक संभालने का काम किया, हालांकि कुल मिलाकर माहौल सतर्क ही बना रहा। साल के अंत में बाजार में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक माना जा रहा है।

(समाचार एई समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी निवेश में जोखिम हो सकता है। उसके पहले सही तरीके से अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर शिक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)

Prev Article
वैश्विक संकेतों पर टिकी बाजार की चाल, किस ओर जाएगा सेंसेक्स-निफ्टी?
Next Article
फ्लैट खरीदें या किराये पर लें? पहले पता कर लें कौन सा बैंक देगा सबसे सस्ता होम लोन?

Articles you may like: