मुंबई : सोमवार को जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को भारत के शेयर बाजार में खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। सेंसेक्स में बहुत मामूली गिरावट आई और निफ्टी लगभग 4 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे दिन प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली।
23 दिसंबर मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 42.64 अंक गिरकर 85,524.84 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में 4.75 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 26,177.15 अंकों पर बंद हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जियोजिट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया कि इस दिन बाजार एक सीमित दायरे (नैरो रेंज) में घूमता रहा। कुल मिलाकर वैश्विक हालात पर निर्भर रहने के कारण बाजार सपाट रहा। उन्होंने बताया कि लगभग सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। विशेषज्ञों के मुताबिक निवेशक फिलहाल भविष्य को देखते हुए प्रॉफिट बुक कर इंतजार करना चाह रहे हैं।
किन कंपनियों में हुआ फायदा?
इस दिन कई कंपनियों के शेयरों में वृद्धि देखी गई। ITC में 1.27% की तेजी आई और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.15% चढ़ा। टाटा स्टील में 1.03% की बढ़त दर्ज की गई साथ ही HDFC बैंक 0.94% ऊपर रहा। NTPC में 0.78% की तेजी देखने को मिली।
किन कंपनियों को लगा झटका?
इस दिन कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इन्फोसिस 1.45% गिरा। भारती एयरटेल में 0.97% की गिरावट आई। अडानी पोर्ट्स 0.95% नीचे रहा, सन फार्मास्युटिकल्स में 0.93% की गिरावट दर्ज की गई। टेक महिंद्रा के शेयर में 0.88% गिरावट हुई।
(समाचार एइ समय कहीं भी निवेश की सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी प्रकार का निवेश जोखिम के अधीन होता है। निवेश से पहले सही तरीके से अध्ययन करना और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर केवल शैक्षिक और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)