'धुरंधर' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। ‘धुरंधर’ चौथे सप्ताह में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
सिनेमाघरों में शानदार पकड़ बनाए रखने के साथ-साथ यह फिल्म साल की सबसे बड़ी भारतीय हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इसकी सफलता यह साफ संकेत देती है कि दर्शकों में बड़े पैमाने पर बनी, दमदार कंटेंट वाली फिल्मों के प्रति उत्साह फिर से चरम पर है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “‘धुरंधर’ चौथे हफ्ते में सेंचुरी लगाने वाली पहली फिल्म… इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अपने असाधारण सफर में एक और ऐतिहासिक मुकाम जोड़ते हुए यह चौथे सप्ताह में ₹100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।”
चौथे सप्ताह में फिल्म ने ₹115.70 करोड़ की जबरदस्त कमाई की, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी चौथे हफ्ते की कमाई है। तुलना करें तो पुष्पा 2 ने चौथे हफ्ते में ₹57.95 करोड़, छावा ने ₹43.98 करोड़ और स्त्री 2 ने ₹37.75 करोड़ की कमाई की थी। ये आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि शुरुआती हफ्तों के बाद भी ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है।
उपलब्धियों की फेहरिस्त यहीं नहीं थमती। ‘धुरंधर’ 28 लगातार दिनों तक डबल-डिजिट कलेक्शन करने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म भी बन गई है। पोस्ट में कहा गया, “और भी है-‘धुरंधर’ ने एक और इतिहास रच दिया है। यह 28 दिनों तक लगातार डबल-डिजिट कमाई करने वाली इकलौती हिंदी फिल्म है।”
चौथे सप्ताह में दिनवार कमाई इस प्रकार रहीः
शुक्रवार ₹16.70 करोड़, शनिवार ₹20.90 करोड़, रविवार ₹24.30 करोड़,
सोमवार ₹11.20 करोड़, मंगलवार ₹12.60 करोड़, बुधवार ₹12.40 करोड़ और गुरुवार ₹17.60 करोड़।
इन आंकड़ों के साथ भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹784.50 करोड़ तक पहुंच गया है।
नई रिलीज़ इक्कीस से मुकाबले और स्क्रीन व शोज़ की संख्या घटने के बावजूद ‘धुरंधर’ का दबदबा बरकरार है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक पाँचवां वीकेंड भी बेहद मजबूत रहने की उम्मीद है।
साप्ताहिक कमाई पर एक नज़रः
पहला सप्ताह ₹218 करोड़, दूसरा सप्ताह ₹261.50 करोड़, तीसरा सप्ताह ₹189.30 करोड़ और चौथा सप्ताह ₹115.70 करोड़।
कुल कमाई: ₹784.50 करोड़।
दो भागों में बनी इस फिल्म का पहला भाग एक दशक लंबे भारतीय खुफिया अभियान की कहानी कहता है, जिसमें एक अंडरकवर एजेंट कराची के आपराधिक और राजनीतिक अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी, जबकि इसका दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाला है। रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और संजय दत्त ने भी सशक्त अभिनय किया है।