बेंगलूरु: कर्नाटक के बल्लारी जिले में बैनर लगाने को लेकर दो राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई और पथराव तक पहुंच गया। इस झड़प में एक समर्थक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को इलाके में एक वाल्मीकि प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम होना है। इसी कार्यक्रम को लेकर बैनर लगाने के दौरान यह विवाद शुरू हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (केआरपीपी) के विधायक जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के समर्थक आमने-सामने आ गए। आरोप है कि पहले बहस हुई, फिर धक्का-मुक्की और उसके बाद दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नारा भरत रेड्डी के करीबी और पूर्व मंत्री सतीश रेड्डी मौके पर पहुंचे। ऐसा दावा किया जा रहा है हालात काबू में करने की कोशिश में उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हवा में दो राउंड फायर किए। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इसी घटना के दौरान किसी समर्थक की मौत हुई या नहीें। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद कैसे शुरू हुआ और मौत किन परिस्थितियों में हुई। दोनों ही पक्षों के कई समर्थकों के घायल होने की खबर है।