चिक्कमगलुरुः कर्नाटक के चिक्कमगलुरु ज़िले से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिर्फ जन्मदिन की शुभकामना भेजना एक युवक की जान ले गया।
पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय मंजुनाथ ने एक महिला को जन्मदिन की बधाई का संदेश भेजा था। यही बात कुछ लोगों को इतनी नागवार गुज़री कि उन्होंने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात बुधवार शाम तारिकेरे तालुक के अत्तिगनालु गांव में हुई।
बताया गया है कि मंजुनाथ को किरण ने मिलने के बहाने अत्तिगनालु अंडरपास पर बुलाया। वहां पहले बहस हुई और फिर मामला हिंसा में बदल गया। आरोप है कि किरण ने अपने साथियों वेणु, अप्पू और मनु के साथ मिलकर मंजुनाथ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक विक्रम अमथे ने बताया कि किरण अपनी बहन को भेजे गए संदेश से नाराज़ था। मंजुनाथ और उसकी बहन एक-दूसरे को जानते थे और इसको लेकर पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी। बुधवार को यही नाराज़गी खूनी अंजाम तक पहुंच गई।
पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना इस बात का ताज़ा उदाहरण है कि असहिष्णुता किस तरह जानलेवा बनती जा रही है।