🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

नफरत: युवती को जन्मदिन की शुभकामना भेजने पर उसके भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर जान ले ली

मंजुनाथ ने एक महिला को जन्मदिन की बधाई का संदेश भेजा था। उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।

By डॉ. अभिज्ञात

Jan 01, 2026 20:48 IST

चिक्कमगलुरुः कर्नाटक के चिक्कमगलुरु ज़िले से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिर्फ जन्मदिन की शुभकामना भेजना एक युवक की जान ले गया।

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय मंजुनाथ ने एक महिला को जन्मदिन की बधाई का संदेश भेजा था। यही बात कुछ लोगों को इतनी नागवार गुज़री कि उन्होंने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात बुधवार शाम तारिकेरे तालुक के अत्तिगनालु गांव में हुई।

बताया गया है कि मंजुनाथ को किरण ने मिलने के बहाने अत्तिगनालु अंडरपास पर बुलाया। वहां पहले बहस हुई और फिर मामला हिंसा में बदल गया। आरोप है कि किरण ने अपने साथियों वेणु, अप्पू और मनु के साथ मिलकर मंजुनाथ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक विक्रम अमथे ने बताया कि किरण अपनी बहन को भेजे गए संदेश से नाराज़ था। मंजुनाथ और उसकी बहन एक-दूसरे को जानते थे और इसको लेकर पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी। बुधवार को यही नाराज़गी खूनी अंजाम तक पहुंच गई।

पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना इस बात का ताज़ा उदाहरण है कि असहिष्णुता किस तरह जानलेवा बनती जा रही है।

Prev Article
8 दिनों में 3 बार पार्टी बदलकर आखिरकार टिकट! हत्या के आरोपी की ‘राजनीति’, गिरगिट भी शर्म से पानी-पानी हो जाए

Articles you may like: