🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बेटे को एयरपोर्ट छोड़ने कोलकाता जा रहे माता-पिता भीषण सड़क हादसे का शिकार, तीनों की हुई मौत

इस परिवार की गाड़ी सामने जा रहे तेल के एक टैंकर से जाकर टकरा गया। इस हादसे में माता-पिता और बेटे की जान चली गयी है।

By Sayani Jowardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 01, 2026 19:57 IST

साल का पहला दिन...एक भयावह सड़क हादसा और एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह से हो गया तबाह। यह किसी फिल्म का दर्दनाक क्लाइमैक्स नहीं है। साल के पहले दिन पुणे में काम करने वाले अपने बेटे को दुर्गापुर से कोलकाता एयरपोर्ट छोड़ने के लिए माता-पिता जा रहे थे। यह हादसा गुरुवार को पूर्व बर्दवान में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जोतराम इलाके में हुआ। यह हादसा गुरुवार को पूर्व बर्दवान में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जोतराम इलाके में हुआ।

इस परिवार की गाड़ी सामने जा रहे तेल के एक टैंकर से जाकर टकरा गया। इसके बाद सामने के टैंकर के पीछे लगा लोहे का एक हिस्सा गाड़ी में घुस गया। बताया जाता है कि ऐसी स्थिति में ही गाड़ी घसीटते हुए टैंकर आगे बढ़ने लगा।

इस हादसे में माता-पिता और बेटे की जान चली गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बेटा पुणे में काम करता था। मृतकों की पहचान शेख मोहम्मद मुर्शेद (55), रेजिना खातून (51), शेख शाहनवाज (27) के तौर पर हुई है। वे दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके के रहने वाले थे। हादसे में गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया है।

मुर्शेद दुर्गापुर स्टील प्लांट में काम करते थे। वह इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत थे। उनका बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ बेटे को एयरपोर्ट छोड़ने कोलकाता जा रहे थे। इतनी लंबी दूरी तय करनी थी इसलिए उन्होंने एजेंसी से एक ड्राइवर को बुलाया था। ड्राइवर का नाम साहेब मुंशी बताया जाता है। ड्राइवर दुर्गापुर के गैमन ब्रिज इलाके का रहने वाला है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद शक्तिगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

मुर्शेद की बुजुर्ग मां नसीमा बेगम घर पर हैं। उन्हें अभी भी पता नहीं है कि उनके परिवार के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक गैस की गाड़ी (टैंकर) आगे आ रही थी। उसी समय उसके पीछे एक छोटी चार पहिया गाड़ी ने गैस की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद चार पहिया गाड़ी गैस टैंकर के पीछे एक लोहे के हिस्से में फंस गई।

ऐसे ही फंसी अवस्था में गैस टैंकर का ड्राइवर आगे बढ़ गया। काफी चिल्लाने के बाद भी गाड़ी को रोका नहीं जा सका था। बाद में इलाके के लोग कार के सामने खड़े हो गए। तब जाकर ड्राइवर को मजबूरन ब्रेक लगानी पड़ी।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है।

अतिरिक्त पुलिस सुपर (ट्रैफिक) सुरजीत कुमार दे ने बताया कि परिवार बेनाचिति दुर्गापुर से कोलकाता जा रहा था। टैंकर आगे जा रहा था। टक्कर लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Prev Article
SIR की वजह से 29 सालों बाद मुज़फ्फरनगर में अपने घर वापस लौटे मिदनापुर निवासी वृद्ध, मृत मान चुका था परिवार

Articles you may like: