नई दिल्लीः नए साल की पूर्व संध्या पर देशभर में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स Swiggy, Zomato और magicpin पर ऑर्डर्स की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनियों का कहना है कि गिग वर्कर्स के एक वर्ग की हड़ताल के बावजूद उनके संचालन पर इसका लगभग कोई असर नहीं पड़ा और डिलीवरी सामान्य रूप से जारी रही।
गिग एंड प्लेटफॉर्म सर्विस वर्कर्स यूनियन (GIPSWU) ने दावा किया कि 22 शहरों में एक लाख से अधिक गिग वर्कर्स हड़ताल में शामिल हुए। हालांकि, फूड डिलीवरी कंपनियों के मुताबिक देश में करोड़ों गिग वर्कर्स सक्रिय हैं और बड़ी संख्या में डिलीवरी पार्टनर्स ने न्यू ईयर ईव पर काम किया।
Zomato और Blinkit से जुड़ी कंपनी Eternal के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रिकॉर्ड स्तर पर डिलीवरी हुई। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में लाखों डिलीवरी पार्टनर्स ने मिलकर 75 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए। गोयल ने स्थानीय प्रशासन और ग्राउंड टीम्स के सहयोग की सराहना की और डिलीवरी पार्टनर्स का आभार जताया। magicpin के फाउंडर और सीईओ अंशू शर्मा ने भी स्पष्ट किया कि गिग वर्कर्स की हड़ताल का कंपनी के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा। उनके मुताबिक, न्यू ईयर ईव पर हर घंटे महानगरों से लाखों ऑर्डर आए, जो इस बात का संकेत है कि फूड डिलीवरी अब जश्न का अहम हिस्सा बन चुकी है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू ईयर ईव पर बिरयानी, पिज्जा, बटर चिकन और देसी मिठाइयों की जमकर डिमांड रही। magicpin पर पिज्जा सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया, जबकि गाजर का हलवा और आइसक्रीम जैसे डेजर्ट्स की मांग पिछले साल की तुलना में कई गुना बढ़ी। दिल्ली-एनसीआर में बटर चिकन सबसे ज्यादा मंगाया जाने वाला मेन कोर्स रहा।
Swiggy के आंकड़ों के अनुसार, शाम होते-होते ही बिरयानी और पिज्जा की जबरदस्त बिक्री दर्ज की गई। वहीं, बाहर जाकर डाइनिंग करने का भी रुझान दिखा। बेंगलुरु और हैदराबाद डाइनआउट बुकिंग में आगे रहे, जबकि अहमदाबाद, लखनऊ और जयपुर में बुकिंग ग्रोथ तेजी से बढ़ी। कुल मिलाकर, नए साल के जश्न में फूड डिलीवरी सेक्टर ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई और हड़ताल के बावजूद कारोबार पर कोई बड़ा असर नहीं दिखा।