नई दिल्ली: दिसंबर 2025 में सोने और चांदी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई थी। इसके चलते दिसंबर महीने में इन दो कीमती धातुओं की कीमतों ने कई रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतें घटने लगीं। रिकॉर्ड स्तर से यह काफी नीचे आ गई हैं।
पुराने साल के अंतिम दिन की तुलना में नए साल के पहले दिन कोलकाता के बाजार में सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। 24 कैरेट के शुद्ध सोने और 22 कैरेट के आभूषण सोने की कीमतें समान बनी रहीं। लेकिन कोलकाता के बाजार में इस दिन चांदी की कीमत काफी घट गई। प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत लगभग 4 हजार 850 रुपये कम हुई।
गुरुवार को कोलकाता बाजार में सोने और चांदी की कीमतें (कर कटौती से पहले):
शुद्ध सोना बार (24 कैरेट): 1 लाख 33 हजार 700 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
शुद्ध सोना बार (खुदरा): 1 लाख 34 हजार 350 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
हॉलमार्क युक्त आभूषण सोना (22 कैरेट): 1 लाख 27 हजार 700 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
चांदी (खुदरा): 2 लाख 30 हजार 300 रुपये (प्रति किलोग्राम)
(कीमत का स्रोत: WBBMJA)
बाजार में जाकर आप सीधे इन कीमतों पर सोना नहीं खरीद पाएंगे। इस कीमत से कुछ ज्यादा खर्च करना होगा। क्योंकि इन कीमतों में GST और आभूषण बनाने की मजदूरी शामिल नहीं है। GST 3 प्रतिशत है, लेकिन अलग-अलग दुकानों या व्यापारियों के हिसाब से आभूषण बनाने की मजदूरी अलग हो सकती है।