🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

भूमि मामलों में लालू पर भी नजर, सरकार ने दिए सख्ती के संकेत

जन कल्याण संवाद में आवेदन आने पर होगी कार्रवाई, भूमि सुधार विभाग की भूमिका अहम।

By श्वेता सिंह

Jan 01, 2026 18:00 IST

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि यदि लालू प्रसाद से जुड़ी कथित अवैध जमीनों को लेकर कोई औपचारिक शिकायत आती है तो सरकार उस पर संज्ञान ले सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन कल्याण संवाद के तहत मिलने वाले आवेदनों पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग नियमानुसार कार्रवाई करता है।

डिप्टी सीएम यह बात जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार की उस मांग के संदर्भ में कह रहे थे, जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद की जमीनों की जांच की बात कही थी। विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार किसी व्यक्ति विशेष को देखकर नहीं, बल्कि तथ्यों और प्रक्रिया के आधार पर निर्णय लेती है।

विजय सिन्हा इन दिनों राज्य के अलग-अलग जिलों में ‘भूमि सुधार जन कल्याण संवाद’ कार्यक्रम चला रहे हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस पहल के तहत आम लोग अपनी जमीन से जुड़ी समस्याएं सीधे अधिकारियों और मंत्री के सामने रखते हैं ताकि उनका समाधान जल्द हो सके।

हालांकि, इन जन सुनवाइयों के दौरान अधिकारियों के प्रति कथित कठोर भाषा को लेकर डिप्टी सीएम विवादों में भी आए हैं। बिहार राजस्व सेवा संघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिकायत पत्र भेजा है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि वे जन कल्याण संवाद जारी रखेंगे और भूमि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की परेशानी दूर करना सरकार की जिम्मेदारी है और इसी उद्देश्य से वे लगातार काम करते रहेंगे।

Prev Article
बिहार में एनकाउंटर में मारा गया माओवादी नेता, सिर पर था 50,000 रुपये का इनाम

Articles you may like: