🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

सोफे से उठे और चल गई गोली, कमर में लटके पिस्टल से युवक की मौत

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: लखन भारती

Dec 30, 2025 21:31 IST

पंजाब: पंजाब के फिरोजपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पहले तो किसी को यकीन नहीं होगा लेकिन यह पूरी तरह सच है। यहां एक व्यक्ति की कमर में लटकी पिस्टल सोफे से उठते समय चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक हरपिंदर सिंह उर्फ सोनू एक एनआरआई था, जो हाल ही में धानी सुच्चा सिंह गांव में आकर रह रहा था। उनके पिता दर्शन सिंह ब्लाक समिति के मेंबर भी हैं।

यह घटना सोमवार को देर शाम घटी। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाना सदर प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता दर्शन सिंह का बयान दर्ज करा लिया गया है। बीएनएस की धारा 194 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, गमगीन माहौल के बीच मृतक NRI का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मुताबिक, मृतक के घर जाकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इस दौरान देखा गया कि हरपिंद्र अपने कुछ नजदीकी रिश्तेदारों के साथ सोफे पर बैठा था और उसकी कमर में पिस्टल खोंसा हुआ था। वह जैसे ही सोफे से उठा तो लोडेड पिस्टल चल गई। गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

घटना के बाद आसपास मौजूद रिश्तेदार उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद बठिंडा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक हरपिंद्र करीब दो साल पहले ही विदेश से वापस आकर यहां रहने लगा था और शादी के बाद उसके घर एक बेटी ने जन्म लिया था, जो कि दो साल की है।

इधर घटना का पता चलते ही हलका विधायक गोल्डी मुसाफिर सहित बड़ी संख्या में आप पार्टी के नेता और गांव के लोग सरकारी अस्पताल पहुंचे। विधायक गोल्डी मुसाफिर ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवार संग दुख साझा किया और उनका ढांढस बंधाया।

Prev Article
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस हादसा: खाई में गिरने से 7 की मौत, 12 घायल

Articles you may like: