देहरादून: अल्मोड़ा के भिकियासैंण क्षेत्र में हुए बस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी है। राहत अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वाहन के गहरी खाई में गिरने से 12 अन्य यात्रियों को विभिन्न प्रकार की चोटें आई हैं और उन्हें फिलहाल आपात चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है।
SDRF से मिली जानकारी के अनुसार भिकियासैंण से रामनगर जा रही यात्री बस में लगभग 17–18 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक हादसे में 6–7 लोगों की मौके पर ही मौत होने की आशंका है, जबकि अन्य घायल यात्रियों को इलाज के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भिकियासैंण-विनायक मोटर रोड पर बस हादसे में यात्रियों की जान जाने की अत्यंत दुखद खबर मिली है। यह घटना बेहद पीड़ादायक और हृदयविदारक है। पूरे मामले पर लगातार निगरानी।
इसी तरह नवंबर 2025 में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 50 यात्रियों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिरने से 10 महिलाओं सहित 36 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, मर्चुला क्षेत्र में हुई उस घटना में 27 लोग घायल भी हुए थे। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया था।