ठंड के मौमम में तापमान कम और प्रदूषण बढ़ गयी है। शहर कोहरे की चादर में ढका हुआ है। इसका असर सिर्फ फेफड़ों पर ही नहीं पड़ रहा, बल्कि बालों की हालत भी खराब हो रही है। सर्दी शुरू होते ही बाल रूखे और बेजान हो गए हैं। इतना ही नहीं, एक दिन शैंपू न करने पर ही बालों की चमक गायब हो जाती है। इसके साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर रोज बाहर काम पर जाना पड़ता है, तो रोज शैंपू करना चाहिए। लेकिन इस ठंड में रोज शैंपू करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सवाल उठता है क्या हर बार शैंपू से पहले बालों में तेल लगाना जरूरी है?
सर्दियों में स्कैल्प बहुत ज्यादा तैलीय हो जाती है और सिर की त्वचा पर चिपचिपापन बढ़ जाता है। ऐसे में अगर बार-बार तेल लगाया जाए, तो समस्या और बढ़ सकती है। दूसरी ओर, बालों के रूखेपन से बचने के लिए तेल लगाना भी जरूरी है। तो सवाल यह है कि सर्दियों में कितने दिनों के अंतराल पर तेल लगाना सही होता है?
सर्दियों में कितने दिनों के अंतराल पर बालों में तेल लगाना चाहिए?
ठंड के मौसम में रोज शरीर पर तेल लगाया जा सकता है, लेकिन रोज बालों में तेल लगाना ठीक नहीं है। इससे स्कैल्प ज्यादा चिपचिपी हो जाती है और डैंड्रफ की समस्या कम होने के बजाय बढ़ सकती है। सर्दियों में हफ्ते में दो बार बालों में तेल लगाना पर्याप्त होता है। इससे स्कैल्प और बालों की जड़ों को जरूरी पोषण मिल जाता है। बेहतर होगा कि स्कैल्प पर बहुत कम तेल लगाएं और मुख्य रूप से बालों की लंबाई पर तेल लगाएं। इससे बालों में नमी बनी रहेगी और रूखापन कम होगा।
सर्दियों में स्कैल्प पर तेल क्यों नहीं लगाना चाहिए?
जितनी ज्यादा स्कैल्प तैलीय होगी, उतनी ही डैंड्रफ की समस्या बढ़ेगी। स्कैल्प में प्राकृतिक ग्रंथियां होती हैं, जो बालों को नमी देने के लिए तेल बनाती हैं। अगर इसके ऊपर और तेल लगाया जाए, तो चिपचिपापन बढ़ जाता है। तैलीय स्कैल्प पर गंदगी भी जल्दी जमती है, जिससे रोज शैंपू करने की जरूरत पड़ सकती है। साफ स्कैल्प से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है।
शैंपू से कितनी देर पहले बालों में तेल लगाना चाहिए?
अगर समय कम हो, तो शैंपू से 30 मिनट पहले भी तेल लगाया जा सकता है। चाहें तो शैंपू से एक रात पहले तेल लगाकर सो सकते हैं। इसके अलावा नहाने से करीब 2 घंटे पहले तेल लगाना भी फायदेमंद होता है। इससे कड़ाके की ठंड में भी बालों की नमी और चमक बनी रहती है।