नई दिल्ली/ढाका: बीएनपी की चेयरपर्सन और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को ढाका जाएंगे। शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में काफ़ी बदलाव देखा गया है।
हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपुचंद्र दास की हत्या के मामले में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की साउथ ब्लॉक ने कड़ी आलोचना की थी। हालांकि, शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद दिल्ली की ओर से बीएनपी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। इसके उलट, खालिदा ज़िया के बीमार होने की खबर सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी और भारत की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया था।
इस समग्र पृष्ठभूमि में जयशंकर का ढाका जाना और खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मंगलवार को खालिदा ज़िया के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित भारत के कई शीर्ष नेताओं ने शोक व्यक्त किया।
गौरतलब है कि बुधवार को खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक़ डार भी ढाका पहुंचेंगे। ढाका स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग ने मंगलवार को इस जानकारी की पुष्टि की। उनके बुधवार को ढाका पहुंचने की संभावना है।