🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

हिंदी मेला के पांचवें दिन कविताओं पर संगीत और भावनृत्य की प्रस्तुति

By लखन भारती

Dec 30, 2025 20:08 IST

कोलकाताः आज 31वें हिंदी मेले के पांचवें दिन काव्य संगीत, लोक गीत और भाव नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बतौर निर्णायक प्रतिभा सिंह, प्रो. सुमिता चट्टोराज, चंद्रिमा मंडल, चन्द्रानी सिंह, तृषा बनर्जी और रितेश पांडेय उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन के संयुक्त महासचिव डॉ. राजेश मिश्र ने कहा कि आप सभी के सहयोग से यह कारवां 31 सालों तक पहुँच चुका है। यह कारवां अभी और इसमें मेले के हर एक सदस्य की भूमिका महत्वपूर्ण है। रितेश पांडेय ने कहा कि काव्य संगीत में कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति हिंदी मेले की एक विशेष झलक है। प्रो. सुमिता चट्टोराज ने कहा कि हिंदी मेला केवल बंगाल का ही नहीं बल्कि भारत का गर्व है। डॉ अनीता राय ने कहा हिंदी मेला का यह आयोजन सबको जोड़ने और रचनात्मक बनाने का एक अवसर है।

काव्य संगीत का शिखर सम्मान अरिश्ता प्रकाश, द बीएसएस स्कूल, प्रथम स्थान अजय शर्मा, सुरेंद्रनाथ सांध्य कॉलेज, द्वितीय स्थान हर्षिता साव, सेंट ल्युक्स डे स्कूल, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से ऋणाशा रानी, केंद्रीय विद्यालय, बामनगाछी एवं संगीता कुमारी, केंद्रीय विद्यालय, खड़गपुर, प्रथम विशेष राघव डागा, इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल, द्वितीय विशेष ओजस श्रीवास्तव, सेंट बिंसेट हाई एंड टेक्निकल स्कूल, आसनसोल को मिला। लोकगीत का शिखर सम्मान ऐशानी पॉल, इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल, प्रथम स्थान वैष्णवी सिंह एवं दल, अग्रसेन बालिका विद्यालय, द्वितीय स्थान रौनक भट्टाचार्य, इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल, तृतीय स्थान अंशिता साव एवं दल, नारायणा स्कूल, प्रथम विशेष साक्षी झा, इंडियन पब्लिक स्कूल एवं दीपिका सिंह, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी, द्वितीय विशेष संयुक्त रूप से पलक गुप्ता दल, मारवाड़ी बालिका विद्यालय एवं उर्वशी श्रीवास्तव, तृतीय विशेष संयुक्त रूप से ऋणाशा रानी, केंद्रीय विद्यालय, बामनगाछी एवं कल्याणी बोस और संगीता कुमारी दल, केन्द्रीय विद्यालय, खड़गपुर को मिला। भाव नृत्य एकल का शिखर सम्मान देवोस्मिता कुंडू, मणिशंकर कला केंद्र, प्रथम स्थान स्नेहज मल्लिक, मानुषी चटर्जी म्यूजिक एंड डांस अकादमी, घाटशिला, द्वितीय स्थान महिमा केशरी, नैहाटी, तृतीय स्थान एकार्ना बंधु, अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन, प्रथम विशेष नेहा तांती, नृत्य कला केंद्र, द्वितीय विशेष तान्या साव, योगेश चंद्र चौधरी कॉलेज, तृतीय विशेष श्रीजिता घोषाल, आदित्य अकादमी, चतुर्थ विशेष अंशिता साव, नारायणा स्कूल, पंचम विशेष माही प्रसाद, हाजीनगर आदर्श बालिका विद्यालय, छठां विशेष संयुक्त रूप से विद्या सिंह, पलक पासवान, रिसड़ा विद्यापीठ एवं दिया खेरा, साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल, विशेष प्रोत्साहन अर्चना पांडेय, गुरुकुल ग्लोबल आरती अकादमी को मिला। भाव नृत्य समूह का शिखर सम्मान मणिशंकर कला केंद्र, प्रथम स्थान विभाष डांस एकेडमी, द्वितीय स्थान हाजीनगर आदर्श हिंदी बालिका विद्यालय, तृतीय स्थान आदित्य अकादमी, प्रथम विशेष नृत्य कला केंद्र, द्वितीय विशेष प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, तृतीय विशेष प्रीति यादव समूह, चतुर्थ विशेष अग्रसेन बालिका विद्यालय, पंचम विशेष आर्किड् इंटरनेशनल स्कूल को मिला।

कार्यक्रम का सफल संचालन अमरजीत पंडित, पंकज सिंह, रमाशंकर सिंह, सूर्य देव रॉय, अदिति दूबे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय दास,डॉ. विकास कुमार साव, प्रो. मंटू दास, डॉ. फूलचंद्र राम, आशुतोष कुमार राउत, विशाल कुमार साव, सत्यम पांडेय, अनूप प्रसाद, सुमिता गुप्ता, संजय यादव, अनुराधा भगत, स्वीटी कुमारी महतो, प्रिया गुप्ता, कंचन भगत की सराहनीय भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन सुरेश शॉ ने दिया।

Prev Article
देश के सबसे व्यर्थ और बेकार गृहमंत्री है...! अमित शाह पर अभिषेक बनर्जी ने किया तीखा हमला
Next Article
1 जनवरी से कई लोकल ट्रेनों का समय होगा परिवर्तन, कई ट्रेनों के रूट भी बढ़ेंगे

Articles you may like: