सार्वजनिक परिवहन में सबसे बड़ा भरोसा ट्रेन पर है। समय के साथ गति बढ़ी है, मार्ग और स्टेशन बढ़े हैं। यात्रियों की सुविधा भी बढ़ी है। लोकल ट्रेनों में अब एसी कोच भी हैं और इन सबके बीच 1 जनवरी यानी 2026 के प्रथम दिन से मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों और लोकल ट्रेनों के समय, आवृत्ति और मार्ग में कुछ बदलाव आने वाले हैं।
15 EMU यानी लोकल ट्रेन के रूट बढ़ेः
हावड़ा-आरामबाग, हावड़ा-तारकेश्वर, आरामबाग-हावड़ा, तारकेश्वर-हावड़ा जाने वाली कई लोकल ट्रेनें 1 तारीख से हुगली के गोघाट तक जाएंगी।
31635 सियालदह-राणाघाट लोकल ट्रेन शांतिपुर तक जाएगी।
30113 बीबीडी बाग-बैरकपुर, 31242 बैरकपुर-सियालदह लोकल कल्याणी तक जाएगी।
33318 हासनाबाद-बारासात, 33321 बारासात-हासनाबाद अब तक सप्ताह में 6 दिन चलती थी। 1 तारीख से यह रोजाना चलेगी।
31223 सियालदह-बैरकपुर, 30116 बैरकपुर-बीबीडी बाग, 30113 बीबीडी बाग-बैरकपुर, 31242 बैरकपुर-सियालदह लोकल अब तक सप्ताह में 7 दिन चलती थी। अब यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी।