🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

पटना एयरपोर्ट पर जनवरी में ही शुरू होने वाली है 3 नए एयरोब्रिज की सुविधा

जनवरी के महीने में ही पटना एयरपोर्ट पर 3 नए एयरोब्रिज को चालू कर दिया जाएगा।

By Moumita Bhattacharya

Jan 02, 2026 21:44 IST

अगर आप पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट (Patna Airport) से होकर आवाजाही करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही पटना एयरपोर्ट उन चुनिंदा एयरपोर्ट में शामिल होने वाला है जहां 5 एयरोब्रिज की सुविधा उपलब्ध है। मिली जानकारी के अनुसार हवाई यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनवरी के महीने में ही पटना एयरपोर्ट पर 3 नए एयरोब्रिज को चालू कर दिया जाएगा। अब तक पटना एयरपोर्ट पर सीमित संख्या में एयरोब्रिज थी, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी समस्याएं होती थी।

Hindustan Times की मीडिया रिपोर्ट में एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पटना एयरपोर्ट पर लगभग ₹1217 करोड़ की लागत से 3 नए एयरोब्रिज का निर्माण किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर चंद्र प्रताप द्वीवेदी ने बताया कि DGCA से क्लियरेंस मिलने के बाद ही नए एयरोब्रिज को यात्री सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

बताया जाता है कि मात्र 2 एयरोब्रिज होने की वजह से अब तक यात्रियों को विमान तक पहुंचने के लिए बस या पैदल सफर करना पड़ता है। इस वजह से बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों को काफी परेशानी होती है। बताया जाता है कि 3 नए एयरोब्रिज के शुरू होने से यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पटना एयरपोर्ट पर सभी नए एयरोब्रिज को गेट नंबर 11, 12 और 12-ए पर लगाया जा रहा है। अब तक एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने बने एप्रन क्षेत्र में 4 डिस्पर्सल गेट बनाए गए हैं। इनमें से गेट नंबर 7 पर लोडिंग का काम पहले ही शुरू कर दिया गया है। वहीं गेट नंबर 10 पर ट्रायल किया जा चुका है। बाकी के गेट को भी एयरोब्रिज से जोड़ा जा रहा है ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

Prev Article
बिहार: ट्रेन में सोने की चोरी के मामले में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

Articles you may like: