साल 2006 की कॉमेडी-क्राइम फिल्म 'खोसला का घोसला' का सिक्वल जल्द ही आने वाला है। फिल्म में अनुपम खेर एक बार फिर से अपने अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म 'खोसला का घोसला 2' में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं रवि किशन। इस बात की पुष्टि खुद अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए की है। लेकिन...
इस वीडियो में खेर ने कुछ ऐसा भी कहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बता दें, 'खोसला का घोसला 2' अनुपम खेर की 550वीं फिल्म होने वाली है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
अनुपम खेर ने क्यों कहा इंटरवल प्वाएंट पर...
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है '550 नॉट आउट'। साथ ही उन्होंने लिखा है, 'आप तो भारतीय सिनेमा के मैराथन मैन हैं। पिछले साल कान फिल्म फेस्टिवल में एक अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक ने मुझसे यह तब कहा था जब मैंने उन्हें अपनी फिल्मों की संख्या बतायी थी। आज मैं अपनी 550वीं फिल्म खोसला का घोसला 2 की शूटिंग शुरू कर रहा हूं।'
खेर ने आगे लिखा है, 'मुझे सच में लगता है कि मेरे पास देने के लिए अभी बहुत कुछ है, करने के लिए बहुत कुछ है। मैं अभी अपने जीवन और कॅरियर के 'इंटरवल प्वाएंट' पर ही पहुंचा हूं। सपनों की कोई सीमा नहीं होती है।'
रवि किशन को कहा ब्रिलिएंट एक्टर
वहीं अपने X हैंडल पर अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह फिल्म 'खोसला का घोसला 2' में वह भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। खेर ने रवि किशन को 'ब्रिलिएंट एक्टर' करार देते हुए कहा कि उनके साथ काम करना सम्मान की बात है। रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के बाद हिंदी में भी धमाल मचाते हैं और अनुपम खेर संग उनका पार्टनरशिप निश्चित रूप से फैंस के लिए एक सरप्राइज होगा।
बता दें, साल 2025 में 70 साल की उम्र में भी अनुपम खेर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें 'तन्वी द ग्रेट', 'मेट्रो इन दिनों', 'द बंगाल फाइल्स', 'हरि हर वीर मल्लु' आदि शामिल है। वहीं रवि किशन साल 2023 में रिलीज हुई किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडिज़' की वजह से खुब चर्चाओं में छा गए थे। फिल्म में उन्होंने ग्रे शेड के एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था।
A BRILLIANT ACTOR AND A GREAT HUMAN BEING????: Extremely Happy, Delighted and Joyous to have a very dear friend @ravikishann joins the cast of #KhoslaKaGhosla2. We worked together long time back. But this is going to be super special????. I admire Ravi as an excellent actor, a… pic.twitter.com/n3jOUDzCO9
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 4, 2026