नयी दिल्लीः एक मामूली विवाद के चलते एक नाबालिग छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का आरोप सामने आया है। दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हुई इस पीट-पीटकर हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी नाबालिग हैं।
दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभिषेक धनिया ने बताया कि मृतक का नाम मोहित (17) है। मोहित त्रिलोकपुरी के इंद्रा कैंप इलाके का निवासी था और कक्षा 11 का छात्र था। इलाके के ही एक नाबालिग से उसका विवाद चल रहा था। सोमवार शाम त्रिलोकपुरी इलाके में उसी नाबालिग और उसके दोस्तों के साथ मोहित की कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोप है कि उन नाबालिगों ने मोहित की पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे हुई। मोहित के साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था, जो उसे बचाने गया, लेकिन उस पर भी नाबालिगों ने हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहित को घेरकर लात-घूंसे और थप्पड़ मारे गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। शाम करीब साढ़े 7 बजे उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। बाद में हालत बिगड़ने पर उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि मारपीट से लगी गंभीर चोटों के कारण ही छात्र की मृत्यु हुई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है।