🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

देशभर में फिटनेस की साइकिल चली, दिल्ली से भोपाल तक ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ का उत्साह

‘संडेज़ ऑन साइकिल’ के 56वें संस्करण में मांडविया के साथ पेस और गोपीचंद, फिट इंडिया का संदेश

By रजनीश प्रसाद

Jan 11, 2026 17:58 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्रालय की फिटनेस पहल ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ के 56वें संस्करण का आयोजन रविवार को राजधानी दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस और बैडमिंटन के महान खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। यह पहल ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत लोगों को रोजमर्रा के जीवन में फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

ठंड भरी सुबह में सुबह 7 बजे शुरू हुए इस आयोजन में एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इनमें देशभर से आए 500 युवा लीडर भी थे जो तीन दिवसीय ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भाग लेने के लिए दिल्ली आए थे। कार्यक्रम के बाद साइकिल रैली निकाली गई जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

‘संडेज़ ऑन साइकिल’ केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहा बल्कि देशभर के करीब 15 हजार स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। भोपाल में इसका बड़ा आयोजन हुआ जहां मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर अभिनेत्री पायल रोहतगी और ओलंपियन जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी भी मौजूद रहीं। भोपाल कार्यक्रम में 1500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वस्थ शरीर मजबूत नेतृत्व की नींव होता है और साइकिल चलाना जीवन में संतुलन बनाए रखने की सीख देता है। पुलेला गोपीचंद ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मंत्री का खुद इसमें शामिल होना लोगों को प्रेरित करता है। लिएंडर पेस ने सामूहिक फिटनेस पर जोर देते हुए कहा कि फिट शरीर के साथ फिट दिमाग भी जरूरी है जो ऐसे सामुदायिक आयोजनों से बनता है।

कार्यक्रम में जुम्बा, योग, मल्लखंभ और रस्सी कूद जैसे प्रदर्शन भी हुए। फिट इंडिया एंबेसडर टिम्सी बेक्टर और दिव्या आहूजा ने सर्दियों में फिट रहने के आसान उपाय साझा किए। कुल मिलाकर यह आयोजन फिटनेस को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।

Prev Article
तटीय इलाकों के युवाओं के लिए अवसर बना बीच सॉकर, खेलो इंडिया का बड़ा योगदान

Articles you may like: