🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

6 सालों बाद वापस लौट रहे हैं विश्वनाथन आनंद, कोलकाता में शुरू हो रहा है टाटा स्टील चेस इंडिया 2026

कोलकाता करेगा दुनिया के कुछ सबसे बड़े शतरंज खिलाड़ियों की 'टाटा स्टील चेस इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज़ 2026' में मेजबानी।

By Shubham Ganguly, Shaptadeep Saha, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 06, 2026 22:43 IST

पूरी तरह से तैयार है कोलकाता! दुनिया के कुछ सबसे बड़े शतरंज खिलाड़ियों की 'टाटा स्टील चेस इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज़ 2026' में मेजबानी करने के लिए। इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 11 जनवरी 2026 तक धन-धान्य ऑडिटोरियम में किया जाएगा। 5 दिनों के इस हाई-क्वालिटी चेस एक्शन में ओपन और महिला दोनों श्रेणियों में खेला जाएगा जिन्हें क्रमबद्ध खेला जाएगा।

6 सालों बाद वापस लौट रहे हैं विश्वनाथन आनंद

इस साल के इवेंट की सबसे बड़ा आकर्षणों में से एक 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद की वापसी है। वह 6 सालों बाद टाटा स्टील चेस इंडिया में खेलने वाले हैं। आनंद के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इसमें शतरंज के आसमान पर चमकते भारत के युवा सितारों के साथ ही शीर्ष के अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर भी शामिल होने वाले हैं।

खास बात यह है कि इस साल मुकाबला कर रहे कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी होने वाले हैं जिन्हें विश्वनाथन आनंद ने खुद ही प्रशिक्षित या मेंटर किया है और अब वे विश्वस्तरीय मंच पर धूम मचा रहे हैं।

इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा, "मैं 6 सालों के अंतराल पर बतौर खिलाड़ी टाटा स्टील चेस इंडिया में वापसी कर रहा हूं जिसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। इतने समय में ही शतरंज की दुनिया में कई बड़े बदलाव आ चुके हैं। खासतौर पर भारत के अलग-अलग हिस्सों से टैलेंटेड खिलाड़ी उभर रहे हैं। मैं भारत के इस बड़े टूर्नामेंट में शतरंज के युवा दिग्गजों से चुनौती स्वीकार करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

मजबूत फील्ड और व्यस्त शेड्यूल

ओपन कैटेगरी में शतरंज के जो दिग्गज इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं उनमें शामिल हैं - विश्वनाथन आनंद, अर्जुन एरिगैसी, निहाल सरीन, वेस्ली सो, वेई यी, आर. प्रग्गनानंदा, हैंस नीमन, विदित गुजराती, अरविंद चिदंबरम और वोलोडर मुरज़िन।

वहीं महिलाओं की श्रेणी भी उतनी ही मजबूत है, जिसमें एलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना, कैटरीना लाग्नो, दिव्या देशमुख, वैशाली आर., नाना ज़ाग्निडेज़, हरिका द्रोणावल्ली, कैरिसा यिप, स्टावरौला त्सोलाकिडू, वंतिका अग्रवाल और रक्षिता रवि शामिल होंगी।

बता दें, रैपिड इवेंट के पहले राउंड के ओपन श्रेणी में विश्वनाथन आनंद बनाम वेस्ली सो और महिला कैटेगरी में रक्षिता रवि बनाम एलेक्जेंड्रा गोरियाचकिना जैसे बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

पहले राउंड का शेड्यूल

ओपन

विश्वनाथन आनंद बनाम वेस्ली सो

वेई यी बनाम निहाल सरीन

अरविंद चिदंबरम बनाम आर प्रग्गनानंद

अर्जुन एरिगैसी बनाम विदित गुजराती

हंस नीमन बनाम वोलोडर मुरज़िन

महिलाएं

रक्षिता रवि बनाम एलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना

कैरिसा शिवेन यिप बनाम स्टावरौला त्सोलाकिडोउ

दिव्या देशमुख बनाम हरिका द्रोणावल्ली

नाना ज़ाग्निडेज़ बनाम कैटरिना लग्नो

वंतिका अग्रवाल बनाम वैशाली आर.

यह टूर्नामेंट 10 खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें दोनों कैटेगरी में कुल $41,500 का इनामी फंड होगा। गौरतलब है कि पिछले संस्करण में मैग्नस कार्लसन ने ओपन श्रेणी में रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों टाइटल जीते थे।

इस बारे में बात करते हुए डी. बी. सुंदर रामम, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज़ ने कहा, "टाटा स्टील चेस इंडिया अब सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं रहा बल्कि इससे कहीं ज्यादा बन गया है। यह अब ग्लोबल चेस कैलेंडर पर एक अहम हिस्सा बन गया है।

जैसे ही हम दिग्गजों और शतरंज के उभरते सितारों का एक ही मंच पर मुकाबले में स्वागत करते हैं, हम उन मूल्यों का भी जश्न मनाते हैं जो टाटा स्टील को परिभाषित करते हैं - उत्कृष्टता, निष्पक्षता, और प्रतिभा को निखारने के प्रति गहरी प्रतिबद्धता। हमें उम्मीद है कि यहां खेला गया हर गेम न सिर्फ चैंपियन बनाएगा बल्कि पूरे देश के युवाओं के मन में सपने देखने की चिंगारी भी जलाएगा।"

कोलकाता में एक ही मंच पर होंगे शतरंज के उभरते सितारों और दिग्गज जिनके बीच होने वाला एक रोमांचक और बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला।

(साभार News Ei Samay)

Prev Article
खेल की दुनिया में शोक की लहर, दोस्तों को बचाने उभरते बॉक्सर की मौत
Next Article
मैरेथन दौड़ में बाजी मार गयी केन्या गर्ल

Articles you may like: