स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने JSW स्पोर्ट्स के साथ अपनी करीब दस साल पुरानी साझेदारी को खत्म कर दिया है। नीरज चोपड़ा 2016 से JSW स्पोर्ट्स से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी खुद की एथलीट मैनेजमेंट कंपनी वेल स्पोर्ट्स (Vel Sports) की शुरुआत की है। नीरज ने एक प्रेस रिलीज कर इसके बारे में जानकारी दी है।
JSW स्पोर्ट्स से नीरज ने तोड़ा नाता
नीरज चोपड़ा ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि पिछले दस सालों में हमारा साथ का सफर ग्रोथ, विश्वास और अचीवमेंट से भरा रहा है। JSW स्पोर्ट्स ने मेरे करियर में बेहद अहम भूमिका निभाई है और मैं उनके सपोर्ट और विजन के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही हम इस चैप्टर को खत्म कर रहे हैं, मैं अपनी यात्रा के अगले फेज में भी उन्हीं वैल्यूज को आगे बढ़ाऊंगा। बयान में कहा गया कि दोनों पार्टियां गहरे सम्मान और गर्व के साथ अलग हो रही हैं।
ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं नीरज
नीरज चोपड़ा ने 2021 के टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वह ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसके बाद उन्होंने 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता और इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स सर्किट में कई बार पोडियम पर जगह बनाकर भारत का नाम रोशन किया। नीरज इस समय एशियन गेम्स की तैयारियों में बिजी है।