🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

केरल पुलिस अकादमी से ही कीमती चंदन के पेड़ चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कड़ी सुरक्षा के बावजूद कम से कम दो चंदन के पेड़ चोरी, जांच शुरू।

By कौशिक दत्त, Posted by: प्रियंका कानू

Jan 08, 2026 13:37 IST

तिरुवनंतपुरम: केरल के त्रिशूर स्थित पुलिस अकादमी परिसर से दो कीमती चंदन के पेड़ चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अकादमी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है, इसके बावजूद लाखों रुपये कीमत के इन पेड़ों की चोरी से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि घटना सामने आने के बाद अधिकारियों ने अकादमी परिसर में सुरक्षा और निगरानी और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

समाचार एजेंसी सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को इस चोरी की जानकारी 2 जनवरी को मिली थी। इसके अगले ही दिन त्रिशूर स्थित केरल पुलिस अकादमी के एस्टेट ऑफिसर सतीश टी. यू. ने इस संबंध में वियूर थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों को संदेह है कि यह चोरी 27 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच हुई है। जानकारी के मुताबिक, चोरी किए गए दोनों चंदन के पेड़ कम से कम 30 साल पुराने थे और उनकी बाजार कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि चंदन की चोरी से जुड़े इस मामले में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। कड़ी सुरक्षा के बीच चोरी कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि केरल पुलिस अकादमी में 24 घंटे सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। हर दिन सैकड़ों पुलिस अधिकारी और प्रशिक्षण लेने वाले पुलिसकर्मी परिसर में मौजूद रहते हैं। इसी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंदन के इन पेड़ों को काटकर उनके हिस्से चोरी कर लिए गए। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से पेड़ काटे गए हैं, उससे साफ है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग काफी अनुभवी थे।

करीब 348 एकड़ में फैली इस पुलिस अकादमी के परिसर में चंदन, साल, रोज़वुड समेत कई कीमती पेड़ मौजूद हैं। समाचार एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने माना है कि इतने बड़े इलाके पर निगरानी रखना एक चुनौती है। हालांकि चोरी की घटना सामने आने के बाद निगरानी बढ़ाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। रात के समय सुरक्षा और कड़ी करने पर भी जोर दिया गया है। अकादमी के प्रशासनिक विभाग के एक डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट रैंक के अधिकारी ने जंगल से सटे इलाकों में और सख्त निगरानी की जरूरत पर बल दिया है।

Prev Article
तेलंगाना में नियंत्रण खोकर पेड़ से टकराई एसयूवी , 4 कॉलेज छात्रों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
Next Article
कागज के एक टुकड़े ने खोला हत्या का राज, स्निफर डॉग की मदद से 3 गिरफ्तार

Articles you may like: