कुआलालंपुरः भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी. वी. सिंधु का शानदार अभियान मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में सिंधु को विश्व नंबर दो चीन की वांग झीयी के खिलाफ 16-21, 15-21 से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
विश्व स्तरीय अनुभव के बावजूद सिंधु इस मुकाबले में दबाव को लंबे समय तक संभाल नहीं सकीं और उन्होंने कई अनावश्यक गलतियां कीं। यह सिंधु का अक्टूबर के बाद पहला टूर्नामेंट था जब वह पैर की चोट के कारण लंबे समय तक कोर्ट से बाहर रहीं। दूसरे गेम में 11-6 की बढ़त लेने के बावजूद वह उसे बरकरार नहीं रख सकीं। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया।
मुकाबले की शुरुआत में सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाया और अपनी लंबाई व ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हुए 5-2 की बढ़त बनाई। उनके ट्रेडमार्क क्रॉस-कोर्ट स्मैश प्रभावी रहे लेकिन वांग की सटीक नेट प्ले और धैर्यपूर्ण खेल ने मैच का रुख बदल दिया। पहले गेम में इंटरवल तक वांग ने मामूली बढ़त बना ली और अंत में लगातार आक्रामक शॉट्स से गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए 11-6 की बढ़त बनाई लेकिन ब्रेक के बाद वांग ने तेज रैलियों और सधे हुए शॉट्स से दबाव बढ़ाया। सिंधु की कुछ चूक का फायदा उठाते हुए वांग ने बढ़त हासिल की और मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।