मिसिसिपी: अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में हुई गोलीबारी की एक घटना में एक सात साल की बच्ची और एक पादरी समेत छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने यह जानकारी दी है।
पुलिस का कहना है कि यह बीते लगभग दस वर्षों में मिसिसिपी में हुई सबसे बड़ी सामूहिक गोलीबारी है। घटना शनिवार को सामने आई। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 24 वर्षीय अभियुक्त ने पश्चिम पॉइंट के पास तीन अलग-अलग स्थानों पर लोगों पर गोलियां चलाईं।
क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह बेहद गहरे सदमे और दुख का समय है। इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है… लोग पहले अपने प्रियजनों को खोने का शोक मना रहे हैं और फिर यह जानने की पीड़ा झेल रहे हैं कि यह सब किसने किया।”
रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम हिंसा की शुरुआत तब हुई जब अभियुक्त ने सेडरब्लफ इलाके में अपने पिता, चाचा और भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। यह इलाका काउंटी मुख्यालय पश्चिम पॉइंट से पश्चिम में और राजधानी जैक्सन से करीब 150 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
इसके बाद अभियुक्त अपने भाई की कार लेकर ब्लेक रोड स्थित एक अन्य घर पहुंचा, जहां उसने बंदूक की नोक पर एक और पीड़िता के साथ यौन हमला करने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान उसने एक सात साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि उसने सात साल से कम उम्र के एक और बच्चे पर भी बंदूक तानी लेकिन ट्रिगर नहीं दबाया।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इसके बाद अभियुक्त एक तीसरे स्थान पर पहुंचा, जहां उसने सिलोम-ग्रिफ़िथ रोड पर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक स्थानीय चर्च में पादरी थे।
आख़िरकार अभियुक्त को स्थानीय समय के अनुसार सुबह तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों को बढ़ाकर ‘कैपिटल मर्डर’ किया जा सकता है और उस पर हत्या के अन्य मामले भी दर्ज हो सकते हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक इससे पहले मिसिसिपी में वर्ष 2017 में ऐसी ही एक घटना में आठ लोगों की जान गई थी।