🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

मसूद अज़हर की खुली धमकी, 1 नहीं हजारों सुसाइड बॉम्बर हैं तैयार...भारत अलर्ट

मसूद अज़हर के इस धमकी भरे ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह स्पष्ट हो गया है कि उसका गिरोह किसी खतरनाक तैयारी में जुटा हुआ है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 11, 2026 21:53 IST

प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अज़हर का एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आया है जिसमें वह यह दावा कर रहा है कि हजारों आत्मघाती हमलावर किसी भी पल हमला करने के लिए तैयार हैं। इस रिकॉर्डिंग में मसूद अज़हर को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि उसके पास 1000 से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार हैं।

साथ ही वह यह भी कह रहा है कि वे लोग (आत्मघाती हमलावर) उसपर दबाव बना रहे हैं कि उन्हें भारत में घुसपैठ करने की अनुमति दी जाए।

बता दें, मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी घोषित किया है जिस पर लंबे समय से पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है।

मसूद अज़हर के इस धमकी भरे ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह स्पष्ट हो गया है कि उसका गिरोह किसी खतरनाक तैयारी में जुटा हुआ है। (समाचार एई समय इस तरह के किसी भी ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है)

क्या किया दावा?

Money Control की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मसूद अज़हर का जो ऑडियो सामने आया है उसमें वह कथित तौर पर कह रहा है, "ये (आत्मघाती हमलावर) 1 या दो या 100 नहीं 1000 भी नहीं...अगर पूरी ताकत बता दूं तो कल दुनिया भर की मीडिया में हंगामा मच जाएगा...।"

ऑडियो में वह दावा कर रहा है कि ये लोग हमला करने और अपने मकसद के लिए शहादत हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा प्रेरित हैं। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग कब की है और किस समय की है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

गौरतलब है कि मसूद अज़हर का यह नया ऑडियो रिकॉर्डिंग भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिन्दूर' चलाने के कुछ महीने बाद आया था जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था। इन हमलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी शामिल था। खबरों में दावा किया गया था कि इन हमलों में मसूद अज़हर के परिवार के कई करीबी रिश्तेदारों की मौत हो गयी थी।

मसूद अज़हर साल 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है। बहावलपुर में उसी साल उसके ठिकानों पर अज्ञात हमलावरों ने जोरदार धमाका किया था जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। उसके बाद से वह लोगों की नजरों से ओझल ही रहता है। मसूद अज़हर पर साल 2001 में संसद भवन पर हमला और साल 2008 में मुंबई में हमला करने की साजिश रचने का आरोप है।

Prev Article
शंघाई में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया, चीनी शिक्षक और छात्रों की रही भागीदारी
Next Article
एक्स ने मानी गलती! हटाएं 600 अकाउंट, दिया भारतीय कानून को मानने का भरोसा

Articles you may like: