🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

पाकिस्तान में खुलेआम हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, सीने में दागी गईं दो गोलियां, सिंध में उबाल

अल्पसंख्यक हिंदू युवक की हत्या से भड़का आक्रोश, न्याय की मांग को लेकर पूरे सिंध में विरोध प्रदर्शन।

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: श्वेता सिंह

Jan 10, 2026 13:16 IST

कराचीः पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सिंध प्रांत में भारी आक्रोश फैल गया है। मृत युवक का नाम कैलाश कोल्ही बताया गया है। आरोप है कि उसे सार्वजनिक रूप से सीने में दो गोलियां मारी गईं। गोलियां लगते ही कैलाश जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कैलाश की मौत की खबर फैलते ही सिंध के अलग-अलग इलाकों में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय सड़कों पर उतर आया। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हालांकि, अब तक इस घटना को लेकर पुलिस या स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

पुलिस के अनुसार, कैलाश पेशे से बटाईदार किसान था। वह तालहार इलाके में सरफराज निजामानी नामक व्यक्ति की जमीन पर खेती करता था। परिवार के साथ रहने के लिए उसने उसी जमीन के पास एक छोटी झोपड़ी बना ली थी। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ जो अंततः इस जघन्य हत्या में बदल गया।

इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए माइनॉरिटी राइट्स ऑर्गनाइजेशन पाकिस्तान दारावार इत्तेहाद के चेयरमैन शिव कच्छी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह एक नृशंस और ठंडे दिमाग से की गई हत्या है। कैलाश कोल्ही के लिए न्याय चाहिए।” उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा।

Prev Article
ईरान के निर्वासित पूर्व युवराज रज़ा पहलवी का आर्थिक क्षेत्रों में हड़ताल का आह्वान, कहा-मैं देश लौटने की तैयारी में

Articles you may like: