🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार दिल्ली के बुजुर्ग डॉक्टर दंपती, 14 करोड़ रुपये की ठगी

2016 में अमेरिका से भारत लौटे थे दंपती, दो हफ्तों तक रखा गया ‘डिजिटल अरेस्ट’ में

By कौशिक दत्त, Posted by: प्रियंका कानू

Jan 11, 2026 12:21 IST

नई दिल्ली: साइबर ठगों के जाल में फंसकर दिल्ली के एक बुजुर्ग डॉक्टर दंपती को लगभग 14 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। यह सनसनीखेज ठगी की घटना राजधानी दिल्ली में सामने आई है। ठगों ने करीब दो हफ्तों तक दंपती को ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर यह रकम हड़प ली। पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह बुजुर्ग डॉक्टर दंपती दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहते हैं। शनिवार को ही इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई।

समाचार एजेंसी सूत्रों के अनुसार, यह ठगी 24 दिसंबर (पिछले साल) से 9 जनवरी (इस साल) के बीच हुई। अभियुक्तों ने खुद को पुलिस और खुफिया एजेंसियों का अधिकारी बताकर दंपती से संपर्क किया। इसके बाद झूठे मामलों में फँसाने और गिरफ्तारी की धमकी देकर उनसे पैसे वसूले गए। ठगों ने दंपती को कई बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को इस मामले में ई-एफआईआर दर्ज की गई है। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि यह दंपती पहले अमेरिका में रहते थे। 2016 में अमेरिका से लौटने के बाद वे ग्रेटर कैलाश में रहने लगे। उनके सभी बच्चे फिलहाल विदेश में रहते हैं।

पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों ने दंपती के अकेलेपन का फायदा उठाया। वे बार-बार फोन कर उन्हें गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की धमकी देते रहे और लगातार फोन व वीडियो कॉल पर बने रहने के लिए मजबूर करते थे। 9 जनवरी को फोन कॉल बंद होते ही दंपती को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। गौरतलब है कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की ‘डिजिटल अरेस्ट’ से जुड़ी ठगी के मामले सामने आए हैं।

Prev Article
एक टुकड़ा ऑमलेट ही बना अपराधी तक पहुंचने की वजह!
Next Article
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतें शहरी नियोजन की विफलता का नतीजा हैं: दिग्विजय सिंह

Articles you may like: