रांची: सड़क किनारे खड़ी एक लॉरी से टकराकर स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह भीषण सड़क दुर्घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक, एक ही स्कूटी पर चार लोग सवार थे। इसी दौरान स्कूटी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्कूटी पर सवार चारों लोग सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की सुलझा खदान से निकलने के बाद एक लॉरी खराब हो गई थी, जिसे मुसाबनी इलाके में सड़क किनारे खड़ा किया गया था। शनिवार शाम स्कूटी पर सवार रोहित कर्मकार (25), समीर कर्मकार (16), राज गोप (18) और राहुल कर्मकार (32) घाटशिला में एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूटी चालक ने नियंत्रण खो दिया और खड़ी लॉरी से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने सभी को पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया। दूसरे अस्पताल ले जाते समय रोहित, उनके भाई समीर और राज गोप की मौत हो गई। राहुल कर्मकार की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि लॉरी बिना किसी इंडिकेटर या चेतावनी लाइट के सड़क किनारे खड़ी थी, जिसकी वजह से स्कूटी चालक उसे समय रहते नहीं देख सका। हालांकि पुलिस-प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद एक ही स्कूटी पर चार लोगों के सवार होने को लेकर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।