दक्षिण 24 परगना जिले के चम्पाहाटी में पटाखों के एक कारखाना में विस्फोट का मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह इस घटना में करीब 4 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि घटनास्थल के ठीक पास में मौजूद एक पेड़ पूरी तरह से झुलस गया।
बताया जाता है कि पटाखों के कारखाने की छत भी पूरी तरह से उड़ गयी। बताया जाता है इस विस्फोट की वजह से इस मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार शनिवार की सुबह चम्पाहाटी के हाड़ाल में पटाखों के एक कारखाने में विस्फोट की इस घटना में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया।
घटनास्थल पर बारुईपुर थाना की पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच चुके हैं। बताया जाता है कि विस्फोट की वजह से लगी आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
इस बारे में प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार इस कारखाने को अवैध रूप से चलाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है। इस बारे में अपना नाम न बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया, "लगातार 3 विस्फोट की आवाज आयी।" प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घायलों का चेहरा झुलस गया था। अभी तक इस मामले पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में चम्पाहाटी गांव पंचायत के हाड़ाल गांव के सरदारपाड़ा में भी गैरकानूनी पटाखे के कारखाने में विस्फोट की घटना घटी थी। उस घटना में करीब 3 लोग झुलस गए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि इस घटना के बाद क्या पर्याप्त निगरानी की जा रही थी?