🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

जीत के बावजूद राहत नहीं, अहम भारतीय खिलाड़ी की नई चोट ने RCB की चिंता बढ़ाई

पूजा वस्त्राकर को दोबारा हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। इस कारण वह कम से कम शुरुआती दो हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगी।

By तानिया रॉय, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 10, 2026 17:22 IST

मुम्बई : शानदार शुरुआत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) जैसी मजबूत टीम को आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद भी RCB पूरी तरह निश्चिंत नहीं है। इसकी वजह टीम की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की नई चोट है जिसने फ्रेंचाइजी की चिंता बढ़ा दी है।

RCB के मुख्य कोच मलोलन रंगराजन ने पुष्टि की है कि पूजा वस्त्राकर को दोबारा हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। इस कारण वह कम से कम शुरुआती दो हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगी। मुंबई के खिलाफ जीत की खुशी के बीच यह खबर टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि पूजा RCB की सबसे अहम भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं।

पूजा वस्त्राकर अक्टूबर 2024 में हुए टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाली थीं। उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से खेलने की अनुमति मिलने ही वाली थी लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले दुर्भाग्यवश वह हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गईं। कोच मलोलन रंगराजन ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा कि हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक पूजा को पूरी तरह फिट होने में अभी कम से कम दो हफ्ते और लगेंगे। यह हैमस्ट्रिंग की समस्या है इसलिए उनकी स्थिति पर हर हफ्ते नजर रखी जाएगी।

गौरतलब है कि नीलामी में RCB ने पूजा वस्त्राकर पर बड़ा दांव लगाया था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 85 लाख रुपये में खरीदा था हालांकि उस समय भी उनकी चोट की जानकारी थी। उनकी गैरमौजूदगी में RCB को ओपनिंग संयोजन में बदलाव करना पड़ा है और अब टीम को उनकी वापसी का इंतजार है।

उधर मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती मैच में झटका लगा। उनकी स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज कंधे में हल्की चोट के कारण पहला मुकाबला नहीं खेल सकीं जिसमें MI को RCB के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मुंबई की कोच लिसा कीटली ने भरोसा जताया है कि हेली मैथ्यूज जल्द ही टीम में वापसी करेंगी।

Prev Article
“विश्व कप फाइनल के बाद नहीं सोचा था कि टीम से बाहर हो जाऊंगा”, अक्षर पटेल के मन में रह गया मलाल
Next Article
छह गेंदबाजों के साथ टीम होने के बावजूद अर्शदीप बाहर, पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कौन-कौन ?

Articles you may like: