वडोदरा : भारतीय जर्सी में जितनी बार भी मौका मिला है अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित की है। इसके बावजूद चाहे टी20 हो या वनडे वह चयनकर्ताओं की नजर में बैक-अप गेंदबाज ही बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी कुछ अलग नहीं हुआ। भारत ने छह गेंदबाजों के साथ पहली एकादश उतारी फिर भी अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने अपनी जगह पहली एकादश में बरकरार रखी। टॉस जीतकर भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अब सवाल यह है कि पहले वनडे में किन खिलाड़ियों को मौका मिला ?
उम्मीद के मुताबिक शुभमन गिल की वापसी के चलते यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ा। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल करेंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे। चोट से उबरकर श्रेयस अय्यर भी पहली एकादश में लौटे हैं और वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
हालांकि ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी या वॉशिंगटन सुंदर में से किसे चुना जाएगा इसे लेकर सवाल थे लेकिन नितीश की बजाय टीम मैनेजमेंट ने वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ दो मैचों में सिर्फ 13 रन बनाए थे। इसलिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के साथ वही मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे।
जडेजा और वॉशिंगटन के साथ स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को भी पहली एकादश में शामिल किया गया है। टीम में तीन तेज गेंदबाज हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में वही पेस आक्रमण की अगुआई करेंगे। उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा होंगे। हालांकि अर्शदीप के न खेलने का भारत के प्रदर्शन पर कितना असर पड़ेगा इस पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी रहेंगी।
भारत की पहली एकादश:
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।