मालदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर पूरे मालदा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा किया जा रहा है। 17 जनवरी को प्रस्तावित इस दौरे से पहले प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रधानमंत्री न केवल स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस बल्कि मालदा टाउन स्टेशन से आठ और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी उद्घाटन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूरे मालदा शहर को सजाया जा रहा है। जिस स्थान पर प्रधानमंत्री की जनसभा होने वाली है, वह पुरातन मालदा के माधाईपुर इलाके में बाइपास सड़क के किनारे स्थित है। यह स्थान बांग्लादेश सीमा से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर है। पड़ोसी देश के साथ वर्तमान संबंधों की स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि 17 जनवरी को एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए जाने की पूरी संभावना है। इसी कारण हाल के दिनों में मालदा के आसमान में बार-बार विमानों की उड़ान देखी जा रही है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मालदा टाउन स्टेशन को भी नए रूप में सजाया जा रहा है। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के साथ एयरपोर्ट जैसा स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भी मालदा आने की संभावना है।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मालदा के विभिन्न होटल, गेस्ट हाउस और सर्किट हाउस पहले ही सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए बुक कर लिए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सरकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा।
किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) पूरी तरह मुस्तैद है। एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी पहले ही मालदा पहुंचकर जिला पुलिस और प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत बैठक कर चुके हैं।
उत्तर मालदा के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने प्रधानमंत्री के दौरे को जिले के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा, “इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा मालदा के लोगों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। एक ही दिन में इतने बड़े कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुए। पूरे देश की नजर इस आयोजन पर होगी और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।”