🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

दिनाजपुर से 2026 का बिगुल, ‘सिर्फ जीत नहीं, भाजपा का सफाया जरूरी’-अभिषेक

बीजेपी पर तीखा हमला, प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को बनाया हथियार। दो दिनाजपुर में क्लीन स्वीप का इरादा, लक्ष्य 15 में 15।

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Jan 08, 2026 01:14 IST

दिनाजपुरः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में पार्टी का स्पष्ट लक्ष्य तय कर दिया है। उत्तर दिनाजपुर के इताहार में रोड-शो के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों दिनाजपुर मिलाकर 15-0 का स्कोर करना होगा। उनका जोर था कि इस बार की लड़ाई सिर्फ जीत की नहीं, बल्कि हर बूथ से भाजपा को उखाड़ फेंकने की है।

अपने संसदीय क्षेत्र से चुनावी प्रचार की शुरुआत करने के बाद बीरभूम में सभा कर लौटे अभिषेक ने इताहार में 2026 के लिए पहला रोड-शो किया। रोड-शो के समापन पर उन्होंने कहा, “सिर्फ भाजपा को हराना काफी नहीं है। भाजपा को हर बूथ से बेदखल करना होगा।”

गौरतलब है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर दिनाजपुर की 9 में से 7 और दक्षिण दिनाजपुर की 6 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उत्तर दिनाजपुर की हेमताबाद और कालियागंज तथा दक्षिण दिनाजपुर की बालुरघाट, तपन और गंगारामपुर सीटें भाजपा के खाते में गई थीं। इस बार तृणमूल सांसद ने दिनाजपुर की धरती पर विपक्ष को पूरी तरह खत्म करने का आह्वान किया।

रोड-शो से अभिषेक ने कहा, “2026 में चौथी बार जीत की नींव इसी जमीन पर रखकर जा रहा हूं। यह लड़ाई केवल तृणमूल को जिताने की नहीं, बल्कि असुरों को झाड़ू लगाकर विदा करने की लड़ाई है।”

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य के बकाया फंड रोकने का आरोप लगाया और दूसरे राज्यों में बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ हो रही कथित ज्यादतियों का मुद्दा भी उठाया। अभिषेक ने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत विभिन्न इलाकों में दिनाजपुर से हजारों मजदूर काम करने जाते हैं। पिछले साल से बंग्ला भाषियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सामने आने के बाद कई मजदूर अपने घर लौट आए हैं।

भाजपा शासित राज्यों पर निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा, “महाराष्ट्र से भाजपा के बूथ अध्यक्ष तक को तृणमूल कांग्रेस घर पहुंचा रही है। यही लोग दावा करते हैं कि वे बंगाल का विकास करेंगे। हमने क्या विकास किया है, उसका रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घर-घर पहुंचाया है। अब भाजपा बताए कि उसने इन 11 वर्षों में क्या किया है।”

Prev Article
सुकांत मजूमदार पर अभिषेक का हमला, ‘स्टॉपेज मिनिस्टर’ कहकर कसा तंज
Next Article
अभिषेक बनर्जी ने नाम लिए बगैर हुमायूं कबीर पर किया वार, कहा - तृणमूल साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक

Articles you may like: