पहले मदनमोहन मंदिर में पूजा और उसके बाद कूचबिहार में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने सभा को संबोधित किया। सभा से एक बार फिर से उन्होंने SIR के मुद्दे पर भाजपा समेत चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "बिना किसी पूर्व योजना के जो लोग SIR करके राज्य के लोगों को जान से मारना चाहते हैं, भविष्य में उनके खिलाफ लड़ाई होगी।"
इसके साथ ही एक बार फिर से उन्होंने 10 लोगों को मंच पर उतारा जिन्हें मतदाता सूची के मसौदे में 'मृत' घोषित कर दिया गया है। साथ ही सवाल भी उठाया, 'क्या ये 10 लोग मृत दिखाई दे रहे हैं?'
अनमैप करके सुनवाई का नोटिस भेजा जा रहा है
अभिषेक बनर्जी ने कहा, "अनमैपिंग करने के बाद सुनवाई का नोटिस भेजा जा रहा है। जब मैं आया तो मैंने सुना कि उन्होंने लॉजिकल गड़बड़ी के नाम पर कूचबिहार के 3.5 लाख लोगों को परेशान करने की कोशिश की है। तृणमूल आपके साथ है। दिल्ली की लड़ाई को हम जरूर लड़ेंगे। जब तक शरीर में खून है, तब तक प्रत्येक परिवार की रक्षा तृणमूल के सैनिक करेंगे। जिन लोगों को नोटिस मिला है, उन सभी का नाम मतदाता सूची में रहे इसे तृणमूल के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को ही सुनिश्चित करनी होगी।"
किसी समय कूचबिहार में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत थी लेकिन लेकिन तृणमूल के जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव में निशीथ प्रमाणिक को हराकर जीत हासिल की। तृणमूल ने कूचबिहार लोकसभा की सातों विधानसभा सीटों पर भी मजबूती हासिल की। अभिषेक ने उस मजबूती से अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'बाहरी जमींदारों को उसी भाषा में जवाब देना होगा जो वे समझते हैं। लोग भविष्य के लिए तैयार हैं।'
नेता आएं, सभा की, वादे किए लेकिन...
अभिषेक बनर्जी ने उन भाजपा नेताओं पर निशाना साधा जो कूचबिहार में सभा को संबोधित करने आए थे, कई वादे भी करके गए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने भी सभा की थी लेकिन भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के वादे - नारायणी बटालियन बनाना, चिला रॉय के नाम पर पैरामिलिट्री प्रशिक्षण सेंटर बनाना, पंचानन वर्मा के नाम पर लाइब्रेरी, मदन मोहन मंदिर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन सेंटर घोषित करना, 2021 में कूचबिहार स्टेशन पर स्पोर्ट्स हब का शिलान्यास तो हुआ लेकिन उसके बाद वह ठंडे बस्ते में चला गया।
कहा गया था कि कूचबिहार एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा, फरवरी 2023 से कोलकाता के लिए नौ सीटर फ्लाइट शुरू की गयी थी और 31 तारीख को उस सेवा को बंद भी कर दिया जा रहा है।"
बंगाल के लोगों से मत लें पंगा
अभिषेक बनर्जी ने असम में फॉरेन ट्रिब्यूनल द्वारा कूचबिहार के परिवार को भेजे गए नोटिस को लेकर असम सरकार और उसके मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तंज कसा। उन्होंने सवाल उठाया कि असम सरकार के पास यहां राजवंशी भाइयों को नोटिस भेजने का क्या अधिकार है? असम में भाजपा की सरकार है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कह रहे हैं कि बांग्ला बोलने पर जेल भेजो। मैं कहूंगा, बंगाल के लोगों से पंगा मत लें। इससे बंगाल के लोगों को मजबूती मिलती है। कुछ दिन पहले वे ED भेजकर बंगाल के लोगों को सबक सिखाना चाहते थे लेकिन उन्हें ही सबक मिल गया।
'मृत' घोषित हो चुके मतदाताओं को बुलाया मंच पर
इसके बाद ही उन्होंने मंच पर 10 ऐसे लोगों को बुलाया जिनका नाम चुनाव आयोग की मतदाता सूची के मसौदे में नहीं था, उन्हें 'मृत' घोषित कर दिया गया था। अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘दिल्ली के जमींदार इन लोगों के मताधिकार छीनना चाहते थे।’ उन्होंने संदेश दिया कि आगे की लड़ाई भाजपा को ‘विसर्जित’ करने की लड़ाई होगी।
2021 में कूचबिहार में भाजपा के सात विधायक जीते थे और बाद में दिनहाटा उपचुनाव में तृणमूल जीती थी। अब जिले की 9 सीटों में से 3 पर तृणमूल का कब्जा हैं और 6 पर भाजपा का। अभिषेक बनर्जी ने सभा से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा को जिताकर लोगों को सिर्फ तंगी के सिवा कुछ नहीं मिला।
बांग्ला भाषा में बात करने पर बांग्लादेशी बताने की कोशिश करने वालों पर वार करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘अगर हम बांग्ला बोलकर बांग्लादेशी बन जाते हैं, तो निशीथ प्रमाणिक, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार कौन सी भाषा बोलते हैं?’ बता दें, कूचबिहार सीमा से सटा जिला है।
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘यहां BSF द्वारा मजदूरों और किसानों पर जुल्म ढाया जा रहा है। प्रेमकुमार बर्मन की दिनहाटा में हत्या कर दी गयी। जो लोग खेती करने जा रहे हैं, उन्हें तस्कर होने के शक में पीटा जा रहा है। अमित शाह के अधीनस्थ BSF उन्हें मार रही है। उनके राज्य मंत्री इसी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद निशीथ प्रमाणिक थे।
कूचबिहार की जनता को सलाम जिन्होंने 2024 में तृणमूल को 78,000 वोटों के अंतर से जिताया और भाजपा का कचरा दूर भगाया। इस बार तृणमूल को 9 विधानसभा चुनावों में 9-0 करना है। सारा कचरा साफ करना है। यहां इतने लोग आए हैं ताकि वे भविष्य में भाजपा के निशीथ प्रमाणिक और शुभेंदु अधिकारी जैसे भ्रष्ट लोगों को जड़ से उखाड़कर सही सबक सीखा सकें।'
सभा मंच से अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह एक महीने बाद फिर कूचबिहार आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कूचबिहार के लोगों की जो भी समस्याएं हैं वे सीधे उनसे बताएं। ट्रैफिक सिग्नल के तीन रंगों का जिक्र करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, "लाल का मतलब है रुको, भगवा का मतलब है धीरे चलो, हरा का मतलब है आगे बढ़ो। 34 साल तक लाल था, फिर भगवा, अब हरा। कूचबिहार अब नहीं रुकेगा।"
मदनमोहन मंदिर में दर्शन व पूजा, देखें वीडियो :