सागरद्वीपः'लाखों लोग-लक्ष्य एक- मोक्ष' इसी आधार पर आयोजित हो रहे गंगासागर मेले में अब तक 60 लाख तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा एक जनवरी से 13 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक का है। इस आंकड़े का दावा करते हुए मंत्री अरुप विश्वास ने मंगलवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गंगासागर दुनिया का एक ऐसा मेला है, जहां तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है और बढ़ती भीड़ के मद्देनजर व्यवस्थाओं में और विस्तार किया जा रहा है। अतिरिक्त व्यवस्थाओं में सागर मेले के ऊपर 20 ड्रोन हवाई तस्वीर ले रहे हैं। बारह सौ सीसीटीवी और 10 सेटेलाइट फोन के जरिये नजर रखी जा रही है। मंगलवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 मंत्री अरुप विश्वास, डॉ. मानस रंजन भुइयां, बंकिम चंद्र हाजरा, सुजीत बोस, बेचाराम मन्ना, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पुलक राय और सांसद बापी हाल्दार समेत दक्षिण 24 परगना जिला अधिकारी अरविंद कुमार मीणा व जिले के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री अरुप विश्वास ने बताया कि एक जनवरी से 13 जनवरी की दोपहर 3 बजे 60 लाख तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा कल की तारीख में दोपहर 3 बजे तक 45 लाख थी। मंत्री केे इस दावे से स्पष्ट हो गया है कि 15 जनवरी तक आंकड़ा लगभग एक करोड़ 20 लाख पहुंच सकता है। हालांकि मेले का आयोजन 9 जनवरी से 17 जनवरी तक का है। वहीं राज्य सरकार के बंधन प्रकल्प को लेकर मंत्री ने कहा कि अब तक 4 लाख 50 हजार तीर्थयात्रियों का फोटो वाले प्रमाण-पत्र बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा बफर जोन 16 से 19 कर दी गई है। बफर जोन में तीर्थयात्रियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है।
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने किया पुण्य स्नान, ममता पर किया कटाक्ष
भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजुमदार ने मंगलवार की दोपहर सागर में पुण्य स्नान किया। पुण्य स्नान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम के बाद जिस तरह से दिन बड़ा होने लगता है और रात छोटी होने लगती है, उसी तरह बंगाल में इस बार उजाला होने वाला है। सुकांत मजुमदार के इस बयान पर राज्य के मंत्री अरुप विश्वास ने कहा है कि सुकांत मजुमदार को यह सोचना भी गलत होगा। सुकांत के सपने साकार होने वाले नहीं है।