🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

12 दिनों में 45 लाख पुण्यार्थियों ने सागर में लगाई डुबकी, पुण्य स्नान 14 जनवरी की दोपहर 1:19 से 24 घंटे तक

By सागरद्वीप से लखन भारती

Jan 12, 2026 20:40 IST

सागरद्वीपः गंगासागर को तीर्थों का पिता कहा जाता है, कहने का तात्पर्य है कि गंगा सागर का अन्य तीर्थों की अपेक्षा अत्यधिक महत्व है। शायद यही कारण है कि जन साधारण में यह कहावत बहुत प्रचलित है कि- ''सब तीरथ बार-बार, गंगा सागर एक बार।' इस बार गंगासागर में एक जनवरी से 12 जनवरी की दोपहर तक 45 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। यह दावा मंत्री अरुप विश्वास ने किया। सोमवार को गंगासागर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक जनवरी से 12 दिनों तक लगभग 45 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार पुण्य स्नान का शुभ समय 14 जनवरी की दोपहर 1 बजकर 19 मिनट से 15 जनवरी की दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक का है। मंत्री अरुप विश्वास समेत गंगासागर मेले में कई मंत्री मौजूद हैं। जिनमें बंकिम चंद्र हाजरा, सुजीत बोस, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पूलक राय और डॉ.मानस रंजन भइयां हैं। मंत्रियों समेत सांसद बापी हाल्दर, दक्षिण 24 परगना जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। अरुप विश्वास ने आगे कहा कि इस बार गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई है। केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए मंत्री अरुप विश्वास ने कहा कि भारत का एक बड़ा मेला गंगासागर के विकास के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं की है और न ही मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलवायी है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर के लिए वो कर दिखाया है कि आज गंगासागर मेले न सिर्फ महत्व बढ़ा है बल्कि देश-विदेशों से लोगों का यहां आना भी होता है।

हर तीर्थयात्रियों को मिल रहा है बंधन द्वारा प्रमाण-पत्रः

मंत्री अरुप विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप से गंगासागर के तीर्थयात्रियों को मुफ्त में प्रमाण-पत्र दिए जा रहे हैं। वो भी फोटो के साथ। कोई भी तीर्थयात्री बंधन नाम के शिविर में जाकर अपनी फोटो खिंचवाकर चंद मिनटों में प्रमाण-पत्र हासिल कर सकता है।

मेले में खो जाने के डर से कलाई में बांधे जा रहे हैं रिच बैंडः

मेला है तो खोने का डर भी बना रहता है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से लोगों की कलाई पर रिच बैंड बांधे जा रहे हैं। खासतौर पर यह व्यवस्था बच्चों के लिए है। दूसरी ओर क्यूआर कोड भी जारी की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत क्यूआर कोड के जरिये कर सकता है। सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग को लेकर कहा कि इस बार गंगासागर में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके विभाग की ओर से अतिरिक्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है।


मेले में दो लोग हुए अस्वस्थ्यः भेजे गए कोलकाता के अस्पतालः

मंत्री अरुप विश्वास ने बताया कि सोमवार को मेले में दो लोग अस्वस्थ्य हुए। अस्वस्थ्य संतुलाल(64) और विमला देवी(77) अस्वस्थ्य हुए जिन्हें एअर एंबूलेंस से कोलकाता ले जाया गया। दोनों टॉलीगंज के एम.आर. बांगुड़ अस्पताल में भर्ती हैं।

Prev Article
दोनों पैर से हैं दिव्यांग पर इरादे हैं बुलंद, बेफिक्र होकर भोपाल से निकल पड़े रहे हैं गंगासागर की ओर
Next Article
कपिल मुनि बाबा के कारण गंगा आई धरती पर, मकर संक्रांति में गंगासागर में मिलता है मोक्ष…

Articles you may like: