बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान! उन्हें उनके ही ऑफिस से धक्का मारकर निकाल दिया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड उन्हें पकड़कर बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में वीर दास भी दिखाई दे रहे हैं जो यह पूरा माजरा देखकर भौंचक्के रह गए हैं। चलिए ज्यादा सस्पेंस न बनाते हुए आपको बता ही देते हैं कि यह पूरा माजरा आखिर है क्या?
यह वीडियो कोई असली का वीडियो नहीं बल्कि एक प्रमोशनल स्टंट है। दरअसल, कई बार फिल्मों के प्रमोशन के लिए ऐसे वीडियो भी बनाए जाते हैं जो असली फिल्म से ज्यादा वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से बनाया गया है जिसमें सुनील ग्रोवर, आमिर खान और वीर दास नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फिल्म 'हैप्पी पटेल' के प्रमोशन के लिए बनाए गए इस वीडियो क्लिप में सुनील ग्रोवर आमिर खान की जबरदस्त मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुनिल ग्रोवर एक लेवल ऊपर जाकर मजाक करते नजर आते हैं। वह न सिर्फ आमिर खान बनकर वीर दास को बेवकूफ बनाते हैं बल्कि असली आमिर खान को उनके ही ऑफिस से बाहर निकलवा देते हैं।
ऐसे खुली मजाक की पोल
वीडियो शुरू में वीर दास आमिर खान के ऑफिस में घुसते दिखाई देते हैं। उस समय आमिर खान वीर दास की ओर अपनी पीठ करके बैठे नजर आते हैं। असलियत में वह सुनील ग्रोवर होते हैं जो बिल्कुल आमिर खान की तरह कपड़े पहन कर बैठे होते हैं। वीर को थोड़ा शक तो होता है लेकिन सुनील ग्रोवर अपने किरदार में बने रहते हैं।
आमिर बने सुनील ग्रोवर वीर दास की तारीफ करते हैं और 'हैप्पी पटेल' के लिए बधाई देते हैं जिसमें बतौर निर्देशक वह डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही आमिर खान बनें सुनील ग्रोवर वीर दास को बोनस का चेक भी देते हैं।
असली आमिर खान की एंट्री
सुनील ग्रोवर वीर दास से बात कर ही रहे होते हैं, तभी असली आमिर खान की एंट्री होती है। वह थोड़ा चिढ़े हुए दिखाई देते हैं और पूछते हैं - यह कौन है? वीर दास अब सुनील ग्रोवर को ही असली आमिर मान रहे हैं। सुनील भी पलटकर आराम से पूछते हैं - आप कौन हैं भाईसाहब?
यह कन्फ्यूजन तब और बढ़ जाता है जब वीर दास आमिर खान की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि यह सुनील ग्रोवर है। सिक्योरिटी को बुलाया जाता है लेकिन कन्फ्यूज सिक्योरिटी गार्ड असली आमिर को ही घसीटकर बाहर निकाल देते हैं और सुनील ग्रोवर अंदर बैठे रहते हैं।
देखें वीडियो :