🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

शिवानी शिवाजी रॉय बनकर लौटीं रानी मुखर्जी, 'मर्दानी 3' का ट्रेलर लॉन्च : कब होगी रिलीज?

फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इससे फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गयी है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 12, 2026 21:44 IST

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' के दोनों पहले पार्ट के बाद फैंस उनका बेसब्री से शिवानी शिवाजी रॉय बनकर लौटने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार उनकी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इससे फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गयी है।

'मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी एक बार फिर से अपने दबंग अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह दबंग पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभा रही हैं जिनके कंधे पर एक महत्वपूर्ण केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी है। फिल्म के पहले दोनों पार्ट की तरह ही 'मर्दानी 3' भी लापता बच्चियों और लड़कियों को बचाने के लिए रानी मुखर्जी के मिशन की कहानी पर ही आधारित है।

3 मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर में शिवानी इस बार अम्मा से भिड़ती नजर आ रही हैं, जो मासूम बच्चियों का अपहरण कर कुछ रुपयों के खातिर उनकी तस्करी करती है। सिर्फ इतना ही नहीं, जो बच्चियां उसके किसी काम की नहीं होती है, उन्हें वह किसी कूड़े की तरह ही फेंक देती है।

फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना है। फिल्म के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की तारीख भी रिविल कर दी है। यह फिल्म यशराज प्रोडक्शंस की फिल्म होगी। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देखें फिल्म का ट्रेलर :

Prev Article
अपने ही ऑफिस से धक्का मारकर निकाले गए आमिर खान, वीडियो वायरल

Articles you may like: