एक तरफ रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत पर ज्यादा शुल्क लगाने की चेतावनी दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दोस्ती का संदेश भी दिया जा रहा है। क्या वॉशिंगटन भारत के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ दो नावों पर सवार होना चाहता है?
सोमवार को सर्जियो गोर ने भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में जिम्मेदारी संभाली और शुरुआत में ही दोस्ती की बात कही।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और शुल्क को लेकर तनाव काफी बढ़ गया है। फिर भी सर्जियो गोर का कहना है कि भारत अमेरिका का एक बहुत जरूरी साझेदार है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती 'सच्ची' है और दोनों नेताओं के बीच किसी तरह की कोई दूरी नहीं है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के रिश्तों को अगले स्तर पर ले जाना उनका लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले महीने भारत को ‘पैक्स सिलिका’ (Pax Silica) में शामिल होने का अमेरिका न्योता देने वाला है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की बात पर भारत से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वेनेजुएला पर अचानक हमले के बाद एयर फोर्स वन के दरवाजे पर खड़े होकर उन्होंने कहा था, "मोदी अच्छे इंसान हैं लेकिन वे जानते थे कि मैं खुश नहीं हूं।" ट्रंप ने भारत पर लगाए जाने वाले शुल्क को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने की धमकी भी दी है। ऐसे हालात में यह देखना होगा कि नए अमेरिकी राजदूत का दोस्ती का संदेश कितना असर दिखाता है।