🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में दिखाई दिए संदिग्ध 'पाकिस्तानी ड्रोन', भारत का सर्च ऑपरेशन शुरू

उड़ने वाली ये वस्तुएं पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा की ओर आयी, कुछ देर मंडराने के बाद वापस लौट गयी।

By Moumita Bhattacharya

Jan 11, 2026 23:14 IST

रविवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ड्रोन की हरकत देखी। मिली जानकारी के अनुसार उड़ने वाली ये वस्तुएं पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा की ओर आयी, कुछ देर मंडराने के बाद वापस लौट गयी। इस घटना के तुरंत बाद भारत की सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर आ गयी है और प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को जम्मू कश्मीर के साम्बा, रजौरी और पूंछ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कई संदिग्ध ड्रोन की हरकत दिखाई दी थी। सेना के अधिकारियों का अनुमान है कि इन ड्रोन को पाकिस्तान से ही भेजा गया था।

रक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सूरज ढलने के बाद ही भारत की आकाशीय सीमा में करीब 5 ड्रोन अथवा ऐसी ही उड़ने वाली कोई चीज दिखाई दी। बताया जाता है कि ये ड्रोन अथवा उड़ने वाली चीजें भारतीय सीमा को पार कर भारत में प्रवेश करती है और संवेदनशील इलाकों के ऊपर थोड़ी देर मंडराने के बाद वापस पाकिस्तान की ओर लौट जाती है।

क्या किसी बड़े हमले की तैयारी की जा रही है? हथियार या नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है? फिलहाल सुरक्षा बल इनमें से किसी भी आशंका से इनकार नहीं कर रहा है।

बताया जाता है कि सबसे ज्यादा नाटकीय परिस्थिति तो रजौरी के नौशेरा सेक्टर में बन गयी थी। यहां के गानिया-कलस्यान गांव के ऊपर मंडराते ड्रोन को देखकर भारतीय सेना के जवानों ने देरी न करते हुए तुरंत गोलीबारी शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि मीडियम और लाइट मशीनगन के इस्तेमाल से ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की जा रही थी। वहीं तेरियात और कालाकोट इलाकों में भी संदेहास्पद उड़ने वाली चीजों को देखा गया जिसमें लाइट चमक रही थी।

सेना के जवान और सुरक्षा में तैनात संस्थाओं ने 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर' (SOP) के आधार पर इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कहीं कोई विस्फोटक, हथियार या नशीले पदार्थों को तो भारतीय सीमा में नहीं फेंक दिया गया है?

इससे पहले भी जब भारत ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' चलाया था तब भी पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तानी सीमा से सटे विभिन्न शहरों में ड्रोन हमले किए थे जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है। एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के दिखाई देने से पिछले साल का वहीं खौफ स्थानीय लोगों के मन में फिर से ताजा हो गया।

Prev Article
अजीत डोभाल मोबाइल-इंटरनेट का नहीं करते हैं उपयोग, फिर कैसे संभालते हैं देश की सुरक्षा ?
Next Article
20 सालों तक 14 राज्यों की पुलिस को चकमा देने वाला भोपाल का कुख्यात 'रहमान डकैत' पुलिस के हत्थे चढ़ा

Articles you may like: