अयोध्याः मंदिर परिसर में एक कश्मीरी युवक ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों ने खबर दी कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मकर संक्रांति के मौके पर राम मंदिर में विशेष कार्यकर्म के आयोजन की योजना है। उससे पहले ही इस तरह की घटना से राम मंदिर में हंगामा मच गया। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
पता चला है कि, शुक्रवार की सुबह अहमद शेख नाम के इस युवक ने मंदिर में प्रवेश किया। पहले वह मंदिर में घूमता रहा। थोड़ी देर के बाद वह सीता रसोई के पास जाकर बैठ गया। वहीं वह नमाज पढ़ने की तैयार कर रहा था। उसकी इस हरकत पर पास बैठे दूसरे दर्शनार्थियों की नजर गयी। तुरंत इसकी जानकारी सुरक्षा कर्मचारियों को दी गयी। सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे गिरफ्तार किया और मंदिर के बाहर ले गये।
उस युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला है कि अहमद कश्मीर के शोपियान इलाके का वासिंदा है। उसने कश्मीर के कपड़ें भी पहन रखे थे। आखिर यह कश्मीरी युवक किस मकसद से मंदिर में आया था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
राम मंदिर के ‘रेड ज़ोन’ में 100 सदस्यीय विशेष सुरक्षा बल (एनएसजी से प्रशिक्षित) तैनात हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में सीआरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रांतीय सशस्त्र पुलिस (पीएसी) टीम नियमित रूप से गश्त लगाती है।
मंदिर के चारों ओर 4 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल, एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्कैनर और मेटल डिटेक्टर जैसे आधुनिक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। प्रवेश और निकास के हर रास्ते पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और मंदिर परिसर की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है।