🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

गुजरात में 15 साल की लड़की को किडनैप करके गैंगरेप करने का आरोप, 8 आरोपी गिरफ्तार

घटना में नाबालिग के तीन दोस्त आरोपी।

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Jan 10, 2026 13:44 IST

अहमदाबादः गुजरात में 15 साल की लड़की को किडनैप करके आठ लोगों पर उसका गैंगरेप करने का आरोप लगा है। आरोपियों में से तीन नाबालिग के जान-पहचान वाले थे। सभी आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग बुधवार रात करीब 10 बजे अपने घर से निकली थी। उस समय तीन लोगों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर घर के पास नदी के किनारे ले गए। तीनों में से एक ने कथित तौर पर फोन करके दूसरों को बुलाया। इसके बाद आठों लोगों ने नाबालिग के साथ रेप किया। इसके बाद वे उसे वहीं छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद नाबालिग किसी तरह पैदल अपने घर लौटती है।

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि जो तीन लोग उसे बाइक पर ले गए थे, वे उसके पहले के जान-पहचान वाले और दोस्त थे। पुलिस ने इन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे बाकी पांच लोगों के नाम पता किए। सभी आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग लड़की के परिवार ने इस घटना के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

Prev Article
दिल्ली हाई कोर्ट का आदेशः चुनाव आयोग के पास राजनीतिक दलों को चिन्ह देने का पूर्ण अधिकार
Next Article
मेरठ में मां का 'मर्डर', बेटी का अपहरण, मचा कोहराम

Articles you may like: