🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ईरान में नहीं हुई है किसी भारतीय की गिरफ्तारी, राजदूत ने दी अफवाहों से बचने की सलाह

भारत में ईरान के राजदूत ने इन सभी दावों का खंडन किया है। भारतीयों के गिरफ्तार होने के दावे को खारिज किया है।

By Abhirup Datta, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 12, 2026 22:22 IST

ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ हंगामा मचा हुआ है। बड़ी संख्या में देश के नागरिक इस्लामिक शासन को गिराने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं कि ईरान में रह रहे भारतीय नागरिक खतरे में हैं। X हैंडल पर कथित तौर पर कई पोस्ट देखे गए हैं जिनमें दावा किया गया है कि ईरान में कई भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें छात्र भी शामिल हैं। इसी बीच भारत में ईरान के राजदूत ने इन सभी दावों का खंडन किया है। भारतीयों के गिरफ्तार होने के दावे को खारिज करते हुए मोहम्मद फताली ने X हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ईरान में भारतीयों के गिरफ्तार होने का दावा झूठा है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

ईरान के राजदूत ने क्या कहा?

ईरान में इस वक्त बड़ी संख्या में भारतीय पढ़ाई और काम के सिलसिले में रह रहे हैं। ईरान के मौजूदा हालातों की वजह से उन परिवारों में स्वाभाविक रूप से घबराहट फैल गई है। इस मामले पर बात करते हुए भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फताली ने X हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, 'X हैंडल पर ईरान के बारे में जो खबर फैलाई जा रही है वह पूरी तरह से झूठी है। मैं सभी को सलाह देता हूं कि खबर पाने के लिए भरोसेमंद सोर्स पर ही विश्वास करें।'

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ईरान में पिछले 15 दिनों में सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 550 हो गई है। विरोध प्रदर्शन कई शहरों में फैल गए हैं। खामेनेई सरकार विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए बल प्रयोग भी कर रही है। ईरान के इस तरह के हालातों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 5 जनवरी को भारतीयों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे।

सलाह दी गई थी कि जब तक बहुत जरूरी न हो ईरान की यात्रा न करें। ईरान में भारतीयों को विरोध प्रदर्शनों वाली जगहों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई थी। आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस वक्त ईरान में कुल 10,000 भारतीय और भारतीय मूल के लोग रह रहे हैं।

ईरान में भारतीयों की स्थिति

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ईरान में छात्र सुरक्षित हैं। AIMSA के उपाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद मोमिन खान ने रविवार को कहा, "हमारे सभी छात्र सुरक्षित हैं। डरने की कोई बात नहीं है।" उन्होंने कहा कि वे ईरान में छात्रों से लगातार संपर्क में हैं।

Prev Article
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा बंद होने से अरबों का नुकसान, खैबर पख्तूनख्वा के व्यापार व अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका
Next Article
बांग्लादेश के चटगांव में फिर से हिंदू युवक की पीटकर नृशंस हत्या!

Articles you may like: