🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

काइट फेस्टिवल में पीएम मोदी ने उड़ाई पतंग, जर्मन चांसलर भी दिखे उत्सव के रंग में

साबरमती रिवरफ्रंट पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का रंगीन आगाज़, 50 देशों के प्रतिनिधि शामिल।

By श्वेता सिंह

Jan 12, 2026 18:49 IST

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में पतंग उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर दोनों नेता बेहद सहज और उत्साहपूर्ण मूड में नजर आए। मकर संक्रांति से पहले शुरू हुए इस तीन दिवसीय काइट फेस्टिवल ने पूरे शहर को रंगों और उमंग से भर दिया है।

इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। दोनों नेताओं को गुजराती संस्कृति के प्रतीक के रूप में पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई। इसके बाद उन्होंने रिवरफ्रंट पर पतंगबाजी का आनंद लिया और वहां मौजूद कलाकारों और प्रतिभागियों से बातचीत भी की।

फेस्टिवल के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने रंग-बिरंगी पतंगों, लोकगीतों और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया। आसमान में उड़ती विविध आकार और डिज़ाइन की पतंगों ने पूरे माहौल को उत्सवी बना दिया।

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 50 देशों से आए प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, वहीं देश के कई राज्यों से भी खास पतंगें इस फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित यह इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 14 जनवरी तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन न सिर्फ पतंगबाजी का उत्सव है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और अंतरराष्ट्रीय मित्रता को एक मंच पर लाने का प्रतीक बन गया है।

Prev Article
20 सालों तक 14 राज्यों की पुलिस को चकमा देने वाला भोपाल का कुख्यात 'रहमान डकैत' पुलिस के हत्थे चढ़ा
Next Article
व्यापार विवाद के बीच कूटनीति की परीक्षा : ट्रंप के शुल्क दबाव के बीच नए राजदूत का दोस्ताना संदेश

Articles you may like: