🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

SIR : बैध वोटरों का वोट न कटे, केंद्र सरकार को रखना होगा ध्यानः श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज

By सागरद्वीप से लखन भारती

Jan 13, 2026 14:36 IST

सागरद्वीपःSIR के मुद्दे पर पूर्वाम्नाय श्री गोवर्धनमठ, पुरी शंकराचार्य पीठ के महाराज श्री निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि SIR उचित है लेकिन केंद्र के शासनतंत्र को ध्यान रखना होगा कि बैध वोटरों का नाम सूची से गायब न हो जाए। मंगलवार को गंगासागर में मीडिया से बातचीत करते हुए निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि कोई बाहरी देश के लोग अवैध ढंग से भारत में रह रहे हो तो यह गलत है। इसलिए SIR जरुरी भी है। गंगासागर में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुरी गंगा पर बनाए जा रहे सेतू के निर्माण पर महाराज ने खुशी तो जाहिर की लेकिन दुख इस बात का जताया कि सेतू के बन जाने से लोगों का गंगासागर में आवागमन आसान होगा लेकिन ज्यादा लोगों की भीड़ का मतलब गंगासागर को तीर्थ स्थली से पर्यटन स्थल बन जायेगा और यदि गंगासागर पर्यटन स्थल बना तो स्वभाविक है कि गंगासागर में मांसाहार शुरु हो जायेगा। ऐसे में गंगासागर पुण्य स्थली नहीं रह जायेगी। इसके लिए बंगाल सरकार को विचार करने की जरुरत है। बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार पर महाराज ने कहा कि गैर हिंदू धर्म के लोगों को समझने की जरूरत है कि उनके पूर्वज कभी हिंदू ही थे। गैर हिंदू के लोग दिशाहीन हो गए हैं। हिंदुओं पर हमले का मतलब सभी धर्म-संप्रदाय पर हमला होना। गंगासागर में मांसाहार को लेकर महाराज ने कड़े शब्दों में कहा कि वैसे भी किसी जीव के शरीर को खाने का परिणाम यह होगा कि उनका भी शरीर कोई न कोई खा लेगा। उन्होंने हिंदू राष्ट्र का मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले हिंदुओं पर हमले बंद कराने होंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हिंदू बचेगा तभी सभी धर्म और देश बचेगा। देश बचा तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा।

Prev Article
कपिल मुनि बाबा के कारण गंगा आई धरती पर, मकर संक्रांति में गंगासागर में मिलता है मोक्ष…
Next Article
गंगासागर में पहुंचे 60 लाख तीर्थयात्री, बढ़ती भीड़ को लेकर बढ़ रही हैं व्यवस्थाएं

Articles you may like: