बॉलीवुड के सीरियल हिट्स के बादशाह रहे इमरान हाशमी ने सिनेमाई कारोबार पर बड़ा और बेबाक बयान दिया है। उनका कहना है कि थिएटर का बिज़नेस इस वक्त गंभीर संकट से गुजर रहा है क्योंकि दर्शक अब सिर्फ बड़ी “इवेंट फिल्मों” के लिए ही सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं, जबकि मिड-साइज़ फिल्मों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।
पीटीआई की रिपोर्ट में पत्रकार कोमल पंचमटिया ने कहा है कि इन्हीं वजहों से इमरान अब फिल्मों को लेकर बेहद चयनशील हो गए हैं। 25 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने जो किया है, उसे दोहराने के मूड में वह बिल्कुल नहीं हैं।
थिएटर बनाम ओटीटी की जंग
इमरान का कहना है कि आज हालात ऐसे हो गए हैं कि कई फिल्मों को देखकर खुद फिल्मकार भी सोचते हैं कि “इसे थिएटर में क्यों उतारें, ओटीटी पर ही ठीक है।” वजह साफ है-थिएटर रिलीज़ के महज 4 से 6 हफ्तों में फिल्म ओटीटी पर आ जाती है। इमरान ने साफ शब्दों में कहा. “दर्शक कहते हैं-चार हफ्ते रुक जाएंगे, घर पर देख लेंगे।”
परिवार संग फिल्म देखना हुआ महंगा सौदा
इमरान ने थिएटर की महंगाई पर भी सवाल उठाए। उनके मुताबिक, अगर कोई परिवार साथ में फिल्म देखने जाए तो टिकट, पॉपकॉर्न और ड्रिंक्स मिलाकर खर्च 5,000 रुपये से ऊपर पहुंच जाता है। आम दर्शक के लिए यह आसान नहीं है।
सिर्फ त्योहारों पर चल रही हैं फिल्में
अभिनेता का मानना है कि आजकल केवल क्रिसमस और दिवाली पर रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्में ही चर्चा में रहती हैं। बॉक्स ऑफिस को आगे बढ़ाने के लिए मिड-साइज़ फिल्मों का चलना बेहद जरूरी है, लेकिन वो कड़ी ही टूट गई है।
सिंगल स्क्रीन का दौर खत्म?
2000 के दशक में “मर्डर”, “आवारापन”, “जन्नत” और “वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई” जैसी फिल्मों से सिनेमाघरों में हलचल पैदा करने वाले इमरान कहते हैं कि पहले फिल्में आम आदमी से जुड़ी होती थीं। आज हालात ये हैं कि सिंगल स्क्रीन थिएटर लगभग खत्म हो चुके हैं और फिल्में सिर्फ “एलीट क्लास” के लिए बन रही हैं।
जेन ज़ी से जुड़ने की कोशिश
“द बा***र्ड्स ऑफ बॉलीवुड” में इमरान की छोटी-सी मौजूदगी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उनका मानना है कि यह जेन ज़ी दर्शकों से जुड़ने का एक सेतु हो सकता है लेकिन असली परीक्षा आने वाले प्रोजेक्ट्स में होगी।
अब बारी ‘टास्करी’ की
इमरान अपनी आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज़ “टास्करी: द स्मगलरज़ वेब” को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जिसमें वे एक ईमानदार कस्टम्स अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह सीरीज़ 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।