सागरद्वीपः गंगासागर मेले में एकक जनवरी से अब तक पॉकेटमारी की 25 घटनाएं सामने आयी हैं जिनमें 20 मामले हल कर दिए गए। यानी 20 लोगों का सामान बरामद कर लिए गए हैं। बाकी 5 मामले की छानबीन चल रही है। 13 दिनों में विभिन्न अपराध के मामले में 112 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मंत्री अरुप विश्वास ने मेले में पुलिस की सक्रियता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेले में लाखों की भीड़ में ही 25 मामलों में 20 का जल्द हल करना एक चैलेंज है, इसके बावजूद पुलिस ने कर दिखाया।
890 खोए हुए लोगों में 835 को मिलाया गया
13 दिनों में ही मेले में 890 लोगों के खो जाने का मामला सामने आया है। इनमें 835 लोगों को उनके परिजनों से मिलवा दिया गया। मंत्री अरुप विश्वास ने बताया कि खोए हुए लोगों को मिलाने में कुछ संगठनों ने पुलिस की मदद कर यह सफलता दिलाई है।
मंगलवार को अस्वस्थ्य हुए यूपी का शख्स
गंगासागर मेले में मंगलवार को एक और व्यक्ति अस्वस्थ्य हो गया। जिसका नाम रमेश चंद्र(52) है जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें एअर एंबूलेंस के जरिए कोलकाता ले जाया गया और एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल कर्मियों की संख्या बढ़ाई गयी
सागर मेले में दमकल कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। दमकल मंत्री सुजीत बोस ने मंगलवार की शाम बताया कि दमकल कर्मियों की संख्या कल तक 375 थी जिसे बढ़ाकर 453 कर दिया गया है। सागर मेले में 18 अस्थाई दमकल केंद्र बनाया गया है।