सफेद रंग की एक गाड़ी जिसका पीछा कर रहे हैं तृणमूल के कार्यकर्ता। गाड़ी का पीछा कर उसे रुकवाया और पुलिस के हाथों सौंप दिया। सुनने में भले ही यह किसी फिल्म की कहानी लग रही हो लेकिन असलियत में मामला कुछ और ही है। तृणमूल के कार्यकर्ता जिस गाड़ी का पीछा कर रहे थे, उसमें कोई गुंडा, बदमाश या चोर नहीं बल्कि फॉर्म नंबर 7 भरा हुआ था। मामला मंगलवार की दोपहर को बांकुड़ा जिले के तालडांगा विधानसभा क्षेत्र की बतायी जाती है।
खतड़ा सिनेमा रोड इलाके से होकर जा रही एक सफेद रंग की गाड़ी का पीछा कर कुछ तृणमूल कर्मियों ने उसे पकड़ा और खतड़ा पुलिस को सौंप दिया। इस घटना में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के तुरंत बाद थाना में राज्य मंत्री और तृणमूल नेता ज्योत्सना मंडी पहुंची। गाड़ी में बड़ी संख्या में फॉर्म नंबर 7 बरामद किया गया है। मतदाता सूची से मतदाताओं का नाम हटाने के लिए यह फॉर्म भरा जाता है। तृणमूल का आरोप है कि मतदाता सूची से वैध मतदाताओं का नाम हटाने के लिए ही भाजपा यह फॉर्म लेकर जा रही थी।
मुख्यमंत्री का आरोप
मंगलवार को नवान्न में एक फॉर्म की तस्वीर दिखाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "एक फोटो दिखा रही हूं। गाड़ी में लगभग 10 हजार फॉर्म लेकर गए हैं, डिलिट करने के लिए। फाइलों का अंबार, बोरियों में भरे कागज। यह इतने लोगों का अधिकार चोरी करना नहीं हुआ? जानकारियां चोरी कर रहे हैं, गणतंत्र चोरी कर रहेहैं। लोगों को जिंदा नहीं रहने दे रहे हैं। जीवित लोगों को मृत घोषित कर दे रहे हैं।"
हालांकि भाजपा के पूर्व सांसद सुभाष सरकार का दावा है कि खातड़ा में जो लोग BLO के माध्यम से फॉर्म 7 जमा नहीं कर पाए थे, उनका फॉर्म BLA 2 के माध्यम से AERO के पास जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के लोगों ने गाड़ी को रोककर मारपीट की। यह गणतंत्र की हत्या है।
किसी मतदाता का नाम हटाने या किसी मतदाता की जानकारी पर आपत्ति जताने के लिए, संबंधित बूथ के BLA 2 को ऑब्जेक्शन फॉर्म नंबर 7 जमा करना होता है। वे ज्यादा से ज्यादा 10 ऑब्जेक्शन फॉर्म जमा कर सकते हैं। तृणमूल का दावा है कि मंगलवार को सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता फॉर्म नंबर 7 लेकर खतड़ा महकमा प्रशासन के ऑफिस की ओर जा रहे थे। यह बात कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं को पता चली। उन्होंने गाड़ी रोकी और खतड़ा पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी। बाद में गाड़ी को खतड़ा पुलिस को सौंप दी गई।