कोलकाता : बी. बी. गांगुली स्ट्रीट पर आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना बुधवार सुबह हुई। जानकारी के अनुसार पहले एक प्लाइवुड की दुकान में आग लगी जो देखते ही देखते फैल गई। घटनास्थल पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह बी. बी. गांगुली स्ट्रीट की एक प्लाइवुड की दुकान में सबसे पहले आग लगी। तेज उत्तरी हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है। इलाका घनी आबादी वाला है जिससे आग के और फैलने की आशंका बढ़ गई है।
उस इलाके में कई फर्नीचर की दुकानें हैं। साथ ही दुकानों के भीतर रखे सामान भी चिंता का कारण बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दुकानों के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और फर्नीचर रखा हुआ है जिसके कारण आग तेजी से फैल रही है।
इलाके में फैले बिजली के तार भी चिंता बढ़ा रहे हैं। घनी बस्ती में यदि बिजली के तारों में आग लगती है तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। न केवल आसपास की दुकानों में बल्कि इलाके में रहने वाले लोगों के घरों तक आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहा है।