🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बी. बी. गांगुली स्ट्रीट पर लगातार कई दुकानों में आग, धुएं से ढका पूरा इलाका, इलाके में भारी अफरा-तफरी

घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है।

By Author by: देबर्घ्य भट्टाचार्य, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 14, 2026 14:30 IST

कोलकाता : बी. बी. गांगुली स्ट्रीट पर आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना बुधवार सुबह हुई। जानकारी के अनुसार पहले एक प्लाइवुड की दुकान में आग लगी जो देखते ही देखते फैल गई। घटनास्थल पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह बी. बी. गांगुली स्ट्रीट की एक प्लाइवुड की दुकान में सबसे पहले आग लगी। तेज उत्तरी हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है। इलाका घनी आबादी वाला है जिससे आग के और फैलने की आशंका बढ़ गई है।

उस इलाके में कई फर्नीचर की दुकानें हैं। साथ ही दुकानों के भीतर रखे सामान भी चिंता का कारण बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दुकानों के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और फर्नीचर रखा हुआ है जिसके कारण आग तेजी से फैल रही है।

इलाके में फैले बिजली के तार भी चिंता बढ़ा रहे हैं। घनी बस्ती में यदि बिजली के तारों में आग लगती है तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। न केवल आसपास की दुकानों में बल्कि इलाके में रहने वाले लोगों के घरों तक आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहा है।

Prev Article
निपा के लक्षण सामने आए, बेलेघाटा आईडी अस्पताल लाए गए एक नर्स और एक हाउसस्टाफ
Next Article
10 मिनट में ही खत्म हुई सुनवाई, कौन-से दस्तावेज मांगे गए? देव ने कहा- 'ऑटोग्राफ दिया और…'

Articles you may like: